Bihar Election 2025: पटना डीएम का बड़ा ऐलान, ये लोग घर बैठे कर सकेंगे वोटिंग, नहीं जाना पड़ेगा मतदान केंद्र, जानिए कैसे...?

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। इसी बीच मतदान को लेकर पटना डीएम ने बड़ा आदेश जारी किया है। डीएम के अनुसार मतदान के दौरान बुजुर्ग मतदाताओं को विशेष सुविधा दी जाएगी।

पटना डीएम का आदेश - फोटो : social media

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। बिहार में 2 चरणों में मतदान होगा। 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा तो वहीं 14 नवंबर को मतगणना होगा। चुनावी घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। चुनावी घोषणा के साथ ही अब नामांकन और मतदान की तैयारी तेज हो गई है। वहीं चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए बड़ी सुविधा की घोषणा की है। 

पटना डीएम का आदेश 

चुनाव आयोग के अनुसार अब 85 वर्ष से अधिक उम्र के या दिव्यांगता के कारण मतदान केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ मतदाता अपने घर बैठे ही मतदान कर सकेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने जानकारी दी कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर मतदाता की भागीदारी जरूरी है। आयोग का उद्देश्य है कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए।

कैसे मिलेगी सुविधा

इसके लिए पात्र मतदाताओं को अपने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से संपर्क करना होगा। बीएलओ उन्हें एक निर्धारित फॉर्म देंगे, जिसे भरकर वापस करना होगा। इसके बाद निर्वाचन विभाग द्वारा घर पर ही मतदान की व्यवस्था की जाएगी। जिन्हें अपने बीएलओ की जानकारी नहीं है, वे हेल्पलाइन नंबर 1950 या ECI Net मोबाइल ऐप के जरिए सीधे संपर्क कर सकते हैं। बीएलओ मतदाता की पात्रता की जांच करेंगे और यदि वे 85 वर्ष से अधिक आयु के हैं या दिव्यांगता के कारण मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकते तो घर पर मतदान की अनुमति दी जाएगी।

निर्धारित समय में आवेदन जरूरी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस सुविधा का लाभ पाने के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन करना अनिवार्य है। वहीं जो मतदाता मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करना चाहते हैं, उनके लिए रैंप और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। निर्वाचन विभाग का यह कदम बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के प्रति संवेदनशील पहल माना जा रहा है, जिससे वे भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेंगे।