Patna News: पथ निर्माण विभाग ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. कंपनी को दस वर्षों के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख की तरफ से यह पत्र अक्टूबर 2024 में जारी किया गया है.
राकेश कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
पथ निर्माण विभाग के पत्र में कहा गया है कि राकेश कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लि. कंपनी ने एकरारनामा के अुासर कार्य का निष्पादन नहीं किया. लिहाजा बिहार ठीकेदारी निबंधन नियमावली के तहत राकेश कंस्ट्रक्शन कंपनी (मानगो,झारखंड) को दस वर्षों के लिए कालीकृत किया जाता है. राकेश कंस्ट्रक्शन कंपनी ने पथ प्रमंडल हिलसा के तहत हिलसा-नूरसराय पथ के किमी- 12.92 में उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण का ठेका लिया था. लेकिन कंपनी ने कार्य में उदासीनता बरती. लिहाजा कार्यपालक अभियंता हिलसा ने एकरारनामा को खत्म कर दिया.लेकिन कंपनी ने मुख्य अभियंता के यहां शपथ पत्र दिया कि कार्य मार्च 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा. शपथ पत्र में समय देने के बाद भी राकेश कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कार्य पूर्ण नहीं किया. लिहाजा फिर से एकरारनामा को विखंडित कर दिया गया. बार-बार पत्र भेजने के बाद भी कंपनी ने कार्य में तेजी नहीं लाई. इसके बाद राकेश कंस्ट्रक्शन कंपनी को 10 वर्षों के लिए कालीकृत कर दिया गया है.