BIHAR IPS NEWS: बिहार को मिले 4 महिला और 1 पुरुष सहित पांच IPS, इन जिलों में में होगी तैनाती.ADG ने दी जानकारी

BIHAR IPS NEWS : बिहार में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में अब पुलिस को मदद मिलेगी। केंद्र सरकार की ओर से बिहार को 5 आईपीएस मिले हैं, जिसमें 4 महिला और एक पुरुष शामिल है...पढ़िए आगे

BIHAR IPS NEWS: बिहार को मिले 4 महिला  और 1 पुरुष सहित पांच
बिहार को मिले 5 आईपीएस - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : पिछले दिनों बिहार के दो आईपीएस अधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद बिहार को अब केंद्र सरकार की ओर से पांच नए आईपीएस अधिकारी मिल गए है। इस आईपीएस में 4 महिला और एक पुरुष शामिल है। 

एडीजी मुख्यालय जे एस गंगवार ने बताया की राजगीर के बिहार पुलिस अकेडमी में प्रशिक्षण के बाद इन्हें जिलों में तैनात कर दिया जायेगा। गंगवार ने कहा की जिलों में प्रशिक्षण के बाद इन्हीं ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद भेजा जायेगा। जहाँ से वापस आने के बाद इन्हें जिलों में तैनात कर दिया जायेगा।

बता दें की पांच आईपीएस में चार महिलाएं हैं। एक अधिकारी मि शैलजा हैं जो बिहार की हैं। आईपीएस शैलजा को वैशाली जिला ट्रेनी के तौर पर अलॉट किया गया है। इन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज दिल्ली से इतिहास में ऑनर्स तक की पढाई की है। दूसरे नंबर पर गरिमा हैं जो हरियाणा की रहनेवाली हैं। इन्हें ट्रेनिंग के लिए मुजफ्फरपुर भेजा जाएगा। गरिमा ने एमएससी तक की पढाई की है। इन्होंने बीआईटीएस पिलानी से बी फार्मा ऑनर्स किया है। 

Nsmch

वहीँ संकेत कुमार भी बिहार के निवासी हैं। इन्हें ट्रेनिंग के लिए सारण जिला भेजा जाएगा। इन्होंने एनआईटी पटना से बी टेक मैकेनिकल की पढ़ाई की है। जबकि इस अधिकारियों में शामिल कोमल मीणा दिल्ली की रहने वाली हैं। इन्हें दरभंगा भेजा जा रहा है। कोमल मीणा ने किरोड़ी मल कॉलेज दिल्ली से बीएससी जुलॉजी की पढ़ाई की है। साक्षी भी बिहार की मूल निवासी हैं। इन्हें बेगूसराय ट्रेनिंग पर भेजा जाएगा। साक्षी ने एकेटीयू लखनऊ से बी टेक की पढ़ाई की है। 


 

Editor's Picks