Bihar weather: बिहार में के 25 जिलों के लिए अलर्ट जारी, आंधी-बारिश के साथ होगी झमाझम बारिश, इन जिलों के लोग रहे सावधान
Bihar weather: बिहार में मौसम ने करवट ली है और अगले कुछ दिन बारिश और आंधी से भरपूर रहेंगे। यह स्थिति गर्मी से राहत तो देगी, लेकिन सावधानी की भी जरूरत होगी।

Bihar weather: बिहार में भीषण गर्मी का दौर जारी है। फिलहाल कुछ जिलों में भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी। लेकिन अब राहत वाली खबर है। मौसम विभाग ने राज्यभर में गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई है। शनिवार से ही कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, और रविवार से अगले कुछ दिनों तक आंधी, वज्रपात और भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने 25 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो रविवार को राज्य के कई हिस्सों में 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। पश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी बिहार के इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ आंधी की संभावना है। सुपौल, दरभंगा, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया में भारी बारिश का विशेष अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के लोगों को सावधान रहने की आवश्कता है।
तापमान में हुई गिरावट
मौसम में बदलाव के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। पटना में शनिवार को अधिकतम तापमान 35.5°C और न्यूनतम तापमान 26.3°C रहा। हालांकि 57% आर्द्रता के कारण गर्मी का अहसास बना रहा। वहीं विभाग की मानें तो 18 से 23 मई के बीच पूरे राज्य में रुक-रुक कर बारिश, तेज हवा और बिजली गिरने की घटनाएं देखने को मिलेंगी। पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया समेत अधिकांश जिलों में अगले एक सप्ताह तक गरज-चमक के साथ वर्षा का दौर जारी रहेगा।
18 से 23 मई तक इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार कल यानी 18 मई पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण, सीवान, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, कटिहार समेत 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट। तेज हवा और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं 19 मई को पटना, गया, बक्सर, भोजपुर, जहानाबाद, नालंदा समेत 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट। हवाओं की गति 50-60 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है। 20 मई को पश्चिम और पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सारण में ऑरेंज अलर्ट। वहीं पटना, गया, मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी।
पटना में आज छाए रहेंगे बादल
21 से 23 मई तक उत्तर बिहार के ज्यादातर जिलों में हल्के से मध्यम बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। दक्षिण और मध्य बिहार के जिलों का मौसम अपेक्षाकृत शुष्क रहेगा। वहीं राजधानी पटना में आज यानी रविवार को आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान है। 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। हालांकि तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है।