Bihar Weather: बिहार के 18 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी, पटना में गर्मी से हाल-बेहाल, 24 घंटे में बदल जाएगा मौसम का मिजाज
Bihar Weather: बिहार में कहीं धूप तो कहीं बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज 18 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले 24 घंटे में मौसम का मिजाज बदल सकता है।

Bihar Weather: बिहार में मानसून एक बार फिर कमजोर पड़ गया है। प्रदेश में कहीं धूप तो कहीं छाया का सिलसिला जारी है। हालांकि अधिकांश हिस्सों में बारिश नहीं हो रही है। वहीं आज यानी बुधवार को मौसम विभाग ने 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में भी प्रदेश में व्यापक स्तर पर भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।
24 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में तेजी आ सकती है जो 28 जुलाई तक बनी रहेगी। इस अवधि के दौरान तीन से सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। उत्तर बिहार की तुलना में दक्षिण बिहार में अधिक वर्षा होने का पूर्वानुमान है। बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट आ सकती है।
कैसा रहेगा पटना का मौसम
गुरुवार को रोहतास, औरंगाबाद और गया जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। बुधवार को राज्य के पूर्वी और दक्षिण-मध्य हिस्सों में आंधी, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। वहीं, राजधानी पटना में शुक्रवार को बादल छाए रह सकते हैं और कुछ इलाकों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि बुधवार और गुरुवार को आसमान साफ रहने की संभावना है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
गर्मी से हाल बेहाल
मंगलवार को राजधानी पटना में मात्र 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में 0.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। पटना का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री और न्यूनतम 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह से तेज धूप और 63 प्रतिशत आर्द्रता के कारण उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। वहीं मंगलवार को बारिश के दौरान वज्रपात की घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। बांका जिले के बौसी थाना क्षेत्र के झालर गांव में अरविंद यादव (22) और मिट्ठू कुमार (15) की मौत हो गई, जबकि दरभंगा जिले के केवटी प्रखंड के कर्जापट्टी पंचायत में फिरण राम की पत्नी राधिका देवी (35) की जान चली गई। इस घटना में दो अन्य महिलाएं झुलस गईं हैं।