PATNA HIGH COURT : बिहार की निचली अदालतों में वकीलों के लिए बुनियादी सुविधाओं के अभाव मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई

PATNA HIGH COURT : राज्य की निचली अदालतों में वकीलों के लिए बुनियादी सुविधाओं के अभाव के मामले पर शुक्रवार को पटना हाई कोर्ट ने सुनवाई की.

Patna High Court news
Patna High Court news- फोटो : news4nation

PATNA HIGH COURT : पटना हाईकोर्ट ने राज्य की निचली अदालतों में  वकीलों के लिए बुनियादी सुविधाओं के अभाव के मामले पर शुक्रवार को सुनवाई की। एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने वरीय अधिवक्ता रमाकांत शर्मा की जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए उन्हें विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को राज्य के विभिन्न जिलों की निचली अदालतों में हॉल की स्थिति के सम्बन्ध में जिलेवार जानकारी देने को कहा। किन किन निचली अदालतों में वकीलों के हॉल है या नहीं इसका ब्यौरा कोर्ट को देने का निर्देश दिया।


कोर्ट ने राज्य की अदालतों में वकीलों, विशेषकर महिला अधिवक्ताओं के लिए बुनियादी सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने जिलेवार अदालतों में शौचालयों, विशेषकर महिला अधिवक्ताओं के लिए शौचालयों की उपलब्धता का ब्यौरा देने का निर्देश दिया।


वरीय अधिवक्ता रमाकांत शर्मा ने कोर्ट को बताया कि  पटना हाईकोर्ट राज्य के विभिन्न अदालतों  में वकीलों के लिए बुनियादी सुविधाओं का बहुत अभाव है । उनके बैठने और कार्य करने के स्थान की उचित प्रबंध नहीं है । साथ ही लाइब्रेरी, पेयजल, शौचालयों, कैंटीन आदि का बहुत अभाव है । इस कारण वकीलों को अपना व्यावसायिक कार्य करने में  बहुत कठिनाइयां होती है।


इस मामले पर अगली सुनवाई  2 मई 2025 को की जाएगी।

Editor's Picks