Bihar News: पटना के अटल पथ पर भारी बवाल में डेढ़ घंटे फंसे रहे लालू यादव, मंत्री के गाड़ी पर पथराव-आगजन, कई पुलिसकर्मी घायल, जानिए ताजा हालात

Bihar News: राजधानी पटना के अटल पथ पर भारी बवाल देखने को मिला इस दौरान प्रदर्शनाकरियों ने आम लोगों के साथ साथ पुलिस और नेताओं को भी निशाना बनाया। इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव करीब डेढ़ घंटे तक जाम में फंसे रहे।

अटल पथ पर भारी बवाल
लालू यादव जाम में फंसे - फोटो : social media

Bihar News:  राजधानी पटना में सोमवार को भारी बवाल देखने को मिला। अटल पथ पर घरों से बाहर निकले लाखों लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया। दरअसल, 15 अगस्त को कार से भाई-बहन की डेड बॉडी मिलने के विरोध में लोग सड़क पर उतर गए। इंद्रपुरी के गोकुल इलाके के पास प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर आगजनी की और राहगीरों के साथ मारपीट की। गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और पुलिस पर बोतल व पत्थर फेंके गए। इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव करीब डेढ़ घंटे जाम में फंसे रहें। 

पुलिस ने की हवाई फायरिंग 

गुस्साई भीड़ ने डायल-112 की दो बाइक और मद्यनिषेध विभाग की स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए 2-3 राउंड हवाई फायरिंग की। इस दौरान करीब ढाई घंटे तक अफरा-तफरी मची रही और अटल पथ पर 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

जाम में फंसे लालू यादव, मंत्री पर पथराव

प्रदर्शन के दौरान लालू प्रसाद यादव की गाड़ी भी जाम में फंस गई। लालू यादव करीब डेढ़ घंटे तक जाम में फंसे रहे। वहीं मंत्री मंगल पांडे की गाड़ी भी भीड़ में फंस गई। आक्रोशित लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर शीशा तोड़ दिया। पुलिस ने सुरक्षा घेरे में निकालकर मंत्री की गाड़ी को सुरक्षित बाहर निकाला। 

पुलिसकर्मी घायल, कई गिरफ्तार

हंगामे में 7 पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनमें एक एसआई की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से 7 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है और 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, उपद्रवियों ने पहले अटल पथ की बिजली काट दी और फिर तोड़फोड़ व आगजनी शुरू कर दी। कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और लोग अपनी गाड़ियां वहीं छोड़कर भाग खड़े हुए।

12 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची 

स्थिति पर नियंत्रण के लिए आईजी जितेंद्र राणा, एसएसपी कार्तिकेय शर्मा सहित 12 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि, भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बल प्रयोग कर रोड को क्लियर कराया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

क्या है पूरा मामला 

15 अगस्त को पटना के इंद्रपुरी रोड नंबर 12 स्थित एक कार से दीपक (5) और लक्ष्मी (7) की लाश मिली थी। दोनों बच्चे दोपहर में ट्यूशन पढ़ने गए थे और देर शाम तक घर नहीं लौटे। परिवार का आरोप है कि बच्चों की हत्या की गई है। मां ने कहा कि शरीर पर गला दबाने और चोट के निशान थे। पुलिस पूरे मामले की लीपापोती कर रही है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जलने की पुष्टि नहीं हुई है। डॉक्टरों ने कहा है कि अंतिम निष्कर्ष एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल पुलिस इस मामले को हत्या और हादसा, दोनों एंगल से जांच रही है।