Road Accident In Patna: 'हेलमेट तोड़ दिमाग आया बाहर', पटना में दर्दनाक हादसा, सड़क पर गिरे युवक को ट्रक ने कुचला, रुह कांपा देने वाली घटना

Road Accident In Patna: राजधानी पटना में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना इतनी दर्दनाक थी कि जिसे देख आस-पास के लोगों की रुह कांप गई...

Road Accident In Patna
Road Accident In Patna- फोटो : social media

Road Accident In Patna:  राजधानी पटना में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। घर से कुछ ही कदम की दूरी पर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक पटना के विजय नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक का नाम बंटी है। घटना पटना के NH139 का है। बताया जा रहा है कि युवक अपने घर से बाइक से निकला था कि कुछ दूरी पर उसके बाइक का बैलेंस बिगड़ा और वो गिर गया। युवक के गिरते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक उसे कुचलते हुए आगे निकल गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि युवक का हेलमेट भी उसे नहीं बचा सका और उसका सिर बुरी तरह फट गया। वहीं ट्रक चालक युवक के सिर को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। 

ट्रक ने कुचला 

जानकारी अनुसार पटना मेट्रो निर्माण के कारण NH139 को बैरिकेडिंग लगा कर घेर दिया गया है, जिससे सड़क सकड़ी हो गई है। वहीं सड़क के किनारे नाले भी हैं, आए दिन नाले की सफाई कर नगर निगम वाले नाले की मिठ्ठी को सड़क के किनारे ही छोड़ देते हैं। जिससे सड़क पर एक साथ दो वाहनों की आवाजाही में परेशानी होती है। ओवरटेक करने और स्पीड में गुजरने के कारण कई लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। 

2 घंटे तक हुआ बवाल 

वहीं घटना को लेकर बताया जा रहा है कि युवक अपने घर से बाइक से कहीं जा रहा था तभी नाले की मिट्ठी के कारण उसकी बाइक फिसल गई और पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक युवक को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के करीब 20 मिनट के बाद युवक के परिजनों और पड़ोसियों ने उसकी पहचान की। तब तक मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। घटना को लेकर आक्रोशित परिजनों और पुलिस के बीच करीब 2 घंटे तक बवाल हुआ। पुलिस यातायात को वाधित ना करते हुए जाम को हटाने की कोशिश कर रही थी तो वहीं परिजनों में घटना को लेकर आक्रोश था। करीब 2 घंटे के बाद पुलिस परिजनों को समझा बुझा को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

जांच में जुटी पुलिस

वहां के लोगों से बातचीत में पता चला है कि वहां एनएच बहुत पतला है और बाईं तरफ नाला भी है। जिसकी सुरक्षा के लिए कोई रेलिंग नहीं बनी है और आए दिन यहां सड़क हादसे होते रहते हैं। पिछले एक महीने यहां यह तीसरा हादसा हुआ है। इस पहले एक बालू से लड़ी ट्रक नाले में गिरी और एक पिकअप का भी एक्सीडेंट इसी जगह पर हुआ था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है। 

पटना से अभिषेक आनंद की रिपोर्ट 

Editor's Picks