Tej pratap Yadav News: गीता और श्रीकृष्ण की कसम राजद में दोबारा नहीं जाऊंगा, तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, ताउम्र परिवार पार्टी से रहेंगे दूर

Tej pratap Yadav News: तेज प्रताप यादव ने राजद और लालू परिवार में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। तेज प्रताप ने कहा है कि वो गीता और श्रीकृष्ण की कसम खा रहे हैं कि वो दोबारा राजद में नहीं जाएंगे चाहे जो बुलाए...

तेज प्रताप यादव
राजद में वापस नहीं जाएंगे तेज प्रताप - फोटो : social media

Tej pratap Yadav News:  बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। वहीं दूसरी ओर लालू परिवार का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लालू परिवार में तेज प्रताप यादव के बाद रोहिणी आचार्य ने बगावती सुर अपना लिया। रोहिणी के ट्विट का बवाल अभी थमा भी नहीं था कि  तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दे दिया है। तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वो गीता और श्रीकृष्ण की कसम खाते हैं कि दोबारा कभी राजद में नहीं जाएंगे। 

गीता और श्रीकृष्ण की खाई कसम

दरअसल, एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने साफ कर दिया है कि अब उनका राजद में लौटने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि चाहे कोई बुलाए, वो गीता और भगवान श्रीकृष्ण की कसम खाकर कहते हैं कि पार्टी में दोबारा वापसी नहीं करेंगे। तेज प्रताप ने कहा कि वे राजनीति और पारिवारिक रिश्तों को अलग-अलग रखते हैं। उन्होंने कहा कि, माता-पिता हमारे भगवान हैं, उनका प्रेम हमेशा रहेगा। लेकिन पार्टी-पॉलिटिक्स अलग चीज है। कोई बुलाएगा तब भी हम नहीं जाएंगे।

यहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव 

तेज प्रताप यादव ने अपनी बातों को दोहराया कि वे जनशक्ति जनता दल से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि, हमारा मिशन है शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी। हम बार-बार कह रहे हैं कि महुआ से चुनाव लड़ेंगे। निष्कासन के बाद से ही तेज प्रताप ने ऐलान कर दिया था कि वे महुआ से चुनाव लड़ेंगे। इस सीट से अभी राजद के मुकेश रोशन विधायक हैं, जबकि तेज प्रताप वर्तमान में समस्तीपुर के हसनपुर से विधायक हैं।

लालू ने की थी निष्कासन की घोषणा

बता दें कि तेज प्रताप यादव को आरजेडी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। यही नहीं, उन्हें परिवार से भी बेदखल कर दिया गया। इसकी वजह उनकी कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ तस्वीरें और रिश्ते की बातें सामने आना बताया गया। वहीं अब तेज प्रताप ने साफ कर दिया है कि 6 महीने बाद भी वो पार्टी और परिवार में वापसी नहीं करेंगे।