PATNA : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट ने बता दिया है कि बिहार की जनता पूरी तरह एनडीए के साथ खड़ी है। मिश्र ने चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उपचुनाव में चारों विधानसभा सीटों बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी में एनडीए उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ कर दिया है।
कहा की तरारी में भाजपा के विशाल प्रशांत और रामगढ़ में अशोक कुमार सिंह ने जीत दर्ज की है। वहीं, बेलागंज में जदयू की मनोरमा देवी और इमामगंज में 'हम' की दीपा मांझी ने बाजी मारी। ये चुनाव नतीजे 2025 विधानसभा चुनाव परिणाम के संकेत दे चुके हैं। इस परिणाम ने बता दिया है कि बिहार में एनडीए सरकार और विकास की बयार जारी रहेगी।
मिश्र ने कहा कि महाराष्ट्र के नतीजों से भी यह साफ हो चुका है कि अब देश में परिवारवाद की राजनीति नहीं चलेगी। महाराष्ट्र में महायुति के उम्मीदवारों ने परिवारवादी महाविकास अगाड़ी के उम्मीदवारों को चारों खाने चित कर दिया है। झारखंड में एनडीए को झटका जरूर लगा है, लेकिन एनडीए के नेता और कार्यकर्ता हताश और निराश नहीं हैं।