बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने नीति आयोग के पुनर्गठन का किया स्वागत, सहयोगी दलों के 3 मंत्रियों को आयोग में शामिल करने के लिए पीएम मोदी का जताया आभार

बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने नीति आयोग के पुनर्गठन का किया स्वागत, सहयोगी दलों के 3 मंत्रियों को आयोग में शामिल करने के लिए पीएम मोदी का जताया आभार

PATNA : बिहार सरकार के सूचना प्रावैधिकी एवं लघु सिंचाई मंत्री डॉ.संतोष कुमार सुमन ने नीति आयोग के  पुनर्गठन का स्वागत किया और इसमें बिहार के तीन प्रमुख सहयोगी दलों के केंद्रीय मंत्रियों को शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया। 

डॉक्टर सुमन ने कहा कि एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी, पंचायती राज मंत्री ललन सिंह और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान के नीति आयोग का सदस्य बनने से केंद्र सरकार में बिहार का कद बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस मास्टर्स स्ट्रोक से उन लोगों को करारा जवाब दिया, जो मोदी-03 में सहयोगी दलों को झुनझुना थमाने की बात कर छाती पीट रहे थे। 

डॉक्टर सुमन ने कहा कि अब आर्थिक मामलों में राज्य के हितों की अनदेखी नहीं हो पाएगी और यदि भविष्य में बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज या विशेष राज्य का दर्जा मिलता है तो इसमें नवगठित नीति आयोग की अहम भूमिका होगी।

Suggested News