बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NEET पेपरलीक केस में स्कूल प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और पत्रकार के खिलाफ सीबीआई को मिली पांच दिन की रिमांड, सुबह हजारीबाग से लाए गए तीनों पटना

NEET पेपरलीक केस में स्कूल प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और पत्रकार के खिलाफ सीबीआई को मिली पांच दिन की रिमांड, सुबह हजारीबाग से लाए गए तीनों पटना

PATNA : Neet पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच लगातार जारी है और इसी करी में सीबीआई की टीम में बीते शुक्रवार के दिन झारखंड के हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल अहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल के इम्तियाज आलम और पत्रकार कमालुद्दीन को गिरफ्तार कर पटना लाई थी। जिन्हें आज पटना के सीबीआई की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया गया। जहां से अदालत के द्वारा सीबीआई को 5 दिनों की डिमांड की अनुमति मिल गई है>

 अनुमति मिलने के बाद सीबीआई की टीम आरोपियों को लेकर शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित एलएनजेपी अस्पताल पहुंची जहां पांचो आरोपियों को मेडिकल जांच करवा कर उन्हें अपने साथ आगे की पूछताछ करने के लेकर सीबीआई कार्यालय रवाना हो गई है।

क्यों आया ओएसिस स्कूल का नाम

दरअसल, नीट पेपर लीक मामले की जांच के दौरान बिहार पुलिस को गिरफ्तार अभ्यर्थियों के घर से अधजले कागजात मिले थे, इसमें प्रश्नपत्र की फोटोकॉपी भी थी. इसके बाद बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने इन जले हुए कागजात का मिलान एनटीए द्वारा उपलब्ध कराए गए मूल प्रश्नपत्र से किया, जिसमें अधजले कागजात में 68 प्रश्न मूल प्रश्नपत्र से हूबहू पाए गए. आगे की जांच में सामने आया कि पुलिस को जो प्रश्नपत्र मिले हैं, वे हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के बुकलेट से मेल खाते हैं. इसके बाद से ही ओएसिस स्कूल पर सीबीआई की नजर है.

इस मामले को लेकर प्रिंसिपल एहसान उल हक ने आजतक पर सफाई देते हुए खुद को बेकसूर बताया था. लेकिन EOU सूत्रों के मुताबिक उनकी भूमिका संदिग्ध है। ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक CBSE के सिटी कोऑर्डिनेटर भी हैं. उनके पास चार जिले हजारीबाग, चतरा, कोडरमा और रामगढ़ के सेंटर आते हैं, जहां CBSE कई एग्जाम कंडक्ट कराती है। 

गौरतलब है कि नीट पेपर लीक मामले में पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल से परीक्षा देने के क्रम में क्वेश्चन लिख मामले में एक शख्स की पहली गिरफ्तारी की गई थी। जिसके निशानदेही पर अन्य कल 13 लोगों को शास्त्री नगर थाना की पुलिस ने पटना के अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। उसके बाद इसकी जांच ले लिया था और इस जांच के दौरान झारखंड के देवघर से इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही साथ इस मामले में सीबीआई की जांच की मांग को देखते हुए नीट पेपर लीक मामला सीबीआई को सौंप दिया गया जिसके बाद सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को झारखंड के हजारीबाग से कल तीन लोगों को गिरफ्तार कर पटना लाई है और उसे 5 दोनों का डिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Suggested News