बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लालू के 17 ठिकानों पर सीबीआई छापा, रेल मंत्री रहते हुए बिना परीक्षा दिए 276 लोगों को रेलवे में भर्ती करने का आरोप, 111 बिहार के !

लालू के 17 ठिकानों पर सीबीआई छापा, रेल मंत्री रहते हुए बिना परीक्षा दिए 276 लोगों को रेलवे में भर्ती करने का आरोप, 111 बिहार के !

पटना. लालू यादव और उनके परिवार से जुड़े 17 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह सीबीआई ने छापेमारी की. पटना, दिल्ली, गोपालगंज सहित देश के कई शहरों में लालू परिवार से जुड़े ठिकानों पर सीबीआई ने यह छापेमारी की है. सूत्रों के अनुसार लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती घोटाला हुआ था. केंद्र की प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह नीत यूपीए सरकार में वर्ष 2004 से 2009 के बीच लालू यादव रेलमंत्री थे. कहा जा रहा है कि उसी दौरान रेलवे के विभिन्न पदों पर हुए भर्ती में अनियमितता बरती गई. इसके तार लालू यादव से जुड़े बताए जाते हैं. 

दरअसल, सीबीआई ‘रेल भर्ती घोटाले’ की जांच कर रही है. सूत्रों का कहना है कि इस मामले में 18 मई को सीबीआई ने मामला दर्ज दिया. सीबीआई ने इसमें लालू यादव की भूमिका पर सवाल उठाया है. सूत्रों के अनुसार लालू के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में 276 लोगों की बिना किसी परीक्षा के भर्ती हुई थी. इसमें 111 लोग बिहार के बताए जा रहे हैं. इन सबकी भर्ती में नियमों को ताक पर रखा गया और बिना तय प्रक्रिया के ही भर्ती की गई. हालांकि सीबीआई या पुलिस की ओर से अब तक इसे लेकर पुष्टि नहीं की गई है. 


इस भर्ती घोटाले में जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप है. इस मामले का पहले पहल खुलासा फरवरी 2019 में हुआ. उस वक्त एक शिकायत के आधार पर सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन से इन 276 कर्मचारियों का पूरा ब्योरा मांगा.  दरअसल, उस समय रेलवे में हुई इन 276 भर्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। सीबीआई ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए इस मामले में जांच शुरू कर दी. सीबीआई की शुरुआती जांच में सामने आया कि उपयुक्त कर्मचारियों को राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर मंडल में नियुक्त किए गए हैं. जानकारी के अनुसार उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन की कार्मिक अधिकारी डॉ. हिना अरोड़ा ने राजस्थान के इन चारों मंडल के रेल प्रबंधकों से उन सभी कर्मचारियों की तैनाती समेत पूरा ब्यौरा मांगा है.

नियुक्त कर्मचारियों में से 111 लोग अकेले बिहार से : रेलवे में हुई इन नियुक्तियों में चौंकाने वाली बात यह है कि नियुक्त कर्मचारियों में से 111 लोग अकेले बिहार राज्य से हैं. जबकि राजस्थान के 116, उत्तर प्रदेश से 16, राजधानी दिल्ली से 11, हरियाणा से 9 हैं। वहीं 13 लोग देश के अन्य राज्यों से लिए गए हैं.

सूत्रों का कहना है कि आरआरबी में लालू के रेलमंत्री कार्यकाल के दौरान जो भर्ती में कथित गड़बड़ियां होने का आरोप लगाया गया है उसे लेकर पिछले लम्बे अरसे से भीतरखाने जांच हो रही थी. अगर इस मामले में लालू यादव पर लगे आरोप को लेकर उनसे पूछताछ की नौबत आती है तो उस स्थिति में उन्हें सीबीआई पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दे सकती है. अब तक सीबीआई की ओर से छापेमारी पर को आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. 

गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में हाल ही में जमानत पर जेल से रिहा हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल लालू प्रसाद यादव इन दिनों दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के यहां हैं. सीबीआई की टीम ने दिल्ली में मीसा के आवास, पटना में राबड़ी देवी के आवास सहित कई अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है. 


Suggested News