बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भारत में प्रवेश करते चीनी नागरिक गिरफ्तार, बिहार-नेपाल सीमा पर हुई गिरफ्तारी, पासपोर्ट-वीजा के बैगर पकड़ाया

भारत में प्रवेश करते चीनी नागरिक गिरफ्तार, बिहार-नेपाल सीमा पर हुई गिरफ्तारी, पासपोर्ट-वीजा के बैगर पकड़ाया

मोतिहारी. भारतीय सीमा में प्रवेश किए चीन एक एक नागरिक को बिहार से गिरफ्तार किया गया है. भारत और नेपाल की बिहार में लगती सीमा पर यह कार्रवाई हुई. यहां मोतिहारी रक्सौल बॉर्डर से एक चीनी नागरिक फेंग जैनशान उम्र लगभग 57 वर्ष पिता फेंग जिन जियांग को नेपाल से  भारत में प्रवेश के दौरान  एसएसबी रक्सौल एवं इमीग्रेशन, रक्सौल द्वारा रोका गया एवं कागजात जांच के लिए इमीग्रेशन कार्यालय में लाया गया। उपरोक्त चीनी नागरिक के पास कोई पासपोर्ट एवं वीज़ा नहीं पाया गया, जबकि उसके मोबाइल से चीन का पासपोर्ट एवं नागरिकता कार्ड का सॉफ्टकॉपी पाया गया। 

पुलिस के अनुसार चीनी नागरिक का विवरण Name: FANG GENSHAN (Male), Passport No: EJ0385551 (Date of Issue- 19.01.2020 valid till 18.01.2030), D.O.B. 13.04.1967, Address :- S/o Fang Jin Xiang, Liu Fucheng village, Yongxing Town, Weishi County, Henan Province, China है. 

शुरुआती जानकारी के अनुसार चीन का नागरिक काठमांडू से बीरगंज बस से आया और भारत के बॉर्डर का बाजार घूमने जा रहा था उसी क्रम में नेपाल से भारत में बिना पासपोर्ट एवं वीज़ा के प्रवेश के दौरान पकड़ा गया। उपरोक्त चीनी नागरिक को बिना पासपोर्ट एवं वीज़ा के अनाधिकृत रूप से भारत में प्रवेश करने के विरुद्ध Sec 3 Passport Entry into India Act 1920 के अंतर्गत उचित क़ानूनी कार्यवाही हेतु हरैया ओ.पी अंतर्गत रक्सौल पुलिस थाना को सुपुर्द किया गया है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट


Suggested News