बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दारोगा नियुक्ति का फाइनल रिजल्ट जारी, 1665 अभ्यर्थी सफल, 52 पद रह गए खाली

दारोगा नियुक्ति का फाइनल रिजल्ट जारी, 1665 अभ्यर्थी सफल, 52 पद रह गए खाली

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन ने  दारोगा के 1717 पदों के लिए अंतिम चयन सूची जारी कर दी है. जिसमें 1665 अभ्यर्थी सफल हुए हैं और 52 पद खली रह गए हैं. 

पद पर चयन किए गए सभी अभ्यर्थियों को 14-15 मार्च को जॉइनिंग लेटर दिया जाएगा और उन्हें 25 मार्च से लेकर 25 अप्रैल के बीच डीजी कार्यालय में योगदान देना होगा. इस पद के लिए  सामान्य वर्ग से 884, पिछड़ा वर्ग से 169, अति पिछड़ा 294, एसी से 248, एसटी से नौ, पिछड़ा वर्ग महिला 48 और स्वतंत्रता सेनानी कोटे से 13 अभ्यर्थी का चयन किया गया है. 

गौरतलब है कि दारोगा के 1717 पदों के लिये तीन लाख 59 हजार 932 अभ्यर्थी ने 11 मार्च व 15 अप्रैल को प्रारंभिक लिखित परीक्षा दी थी जिसका मुख्य परिणाम 5 अगस्त को जारी किया गया था. इसमें सफल अभ्यर्थियों की 29 सितंबर को शारीरिक परीक्षा पूरी कर ली गयी. मेधा सूची तैयार कर आयोग अंतिम परिणाम जारी ही करने वाला था कि परीक्षा में असफल अभ्यर्थियों ने बहाली की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी. जिसके बाद परिणाम पर रोक लग गयी थी.  बाद में आयोग ने बहाली प्रक्रिया को पारदर्शी बताते हुए डबल बैंच में परिणाम पर लगी रोक को हटाने के लिये अपील की जिस पर कोर्ट ने कुछ दिन पहले रोक हटाने का आदेश जारी कर दिया था.

Suggested News