बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

'गए थे हरिभजन को..ओटन लगे कपास' ! CM नीतीश की मेजबानी स्वीकार करने को तैयार नहीं उनके ही गठबंधन के मुख्यमंत्री, मांझी' ने बिहार के CM का उड़ाया मजाक

'गए थे हरिभजन को..ओटन लगे कपास' ! CM नीतीश की मेजबानी स्वीकार करने को तैयार नहीं उनके ही गठबंधन के मुख्यमंत्री,  मांझी' ने बिहार के CM का उड़ाया मजाक

PATNA:  पटना में रविवार को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक आयोजित की गई. मेजबान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे. इसकी अध्‍यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की। बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृहमंत्री का सम्‍मान किया। इस बैठक में उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के मुख्यमंत्री को भी शामिल होना था. लेकिन इन तीनों मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक से अपने आप को दूर रखा. बिहार में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक से तीन राज्यों के मुख्यमंत्री के शामिल नहीं होने पर जीतनराम मांझी की पार्टी ने सीएम नीतीश पर तंज कसा है.

गए थे हरिभजन को.. ओटन लगे कपास..

हम सेक्यूलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नीतीश सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने सीएम नीतीश पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने के लइए एनडीए छोड़ा था. लेकिन यहां तो स्थिति ऐसी हो गई है कि इनकी मेजबानी में आयोजित बैठक में उनके गठबंधन के ही मुख्यमंत्रियों ने शामिल होने से इंकार कर दिया. सोशल मीडिया 'एक्स' पर डॉ. संतोष मंत्री ने नीतीश कुमार का मजाक उड़ाया है. लिखा है- ''मुख्यमंत्री जी नए गठबंधन में गए थे प्रधानमंत्री बनने के लिए..। हालात ये हो गए कि अब उनके गठबंधन का कोई भी मुख्यमंत्री उनकी मेजबानी स्वीकार करने को भी तैयार नहीं..। गए थे हरिभजन को.. ओटन लगे कपास..।''

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष जब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग रखी तो उन्होंने नए तर्क भी दिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 से सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत अत्यंत निर्धन परिवार को एक लाख रुपए की जो सहायता दी जा रही थी, उसे बढ़ाकर दो लाख रुपए कर दिया गया है।जिन परिवारों के पास आवास नहीं है उन्हें जमीन खरीदने के लिए एक लाख तथा मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस कार्य में 2.50 करोड़ रुपए लगेंगे। इस अगले पांच वर्षों में पूरा किया जाएगा। अगर केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे देती है तो बहुत ही कम समय में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा

Suggested News