बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राममंदिर निर्माण की खुशी, पटनासिटी में अक्षत कलश के साथ निकाली गई शोभायात्रा, कहा - अब पूरा देश होगा राममय

राममंदिर निर्माण की खुशी, पटनासिटी में अक्षत कलश के साथ निकाली गई शोभायात्रा, कहा - अब पूरा देश होगा राममय

PATNACITY : आखिरकार वो समय वो लम्हा आ ही गया जिसका हम सभी देशवासी बड़े ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। करीब सैंकड़ों वर्ष बाद प्रभु श्रीराम अपने नवनिर्मित मन्दिर अयोध्या मन्दिर में  विराजमान होंगे औऱ भक्तों को दर्शन देंगे।यह मौका होगा जब पूरा देश राममय होगा और पूरे देश मे उत्सव से माहौल होगा जब रामलला को अपना भव्य मंदिर मिलेगा। हालांकि जनवरी महीने की 22 तारीख को प्रभु श्री राम को अयोध्या मन्दिर में स्थापित किया जाएगा, जिसको लेकर लोग बड़े ही उत्साहित हैं। राजधानी पटना के पटनासिटी इलाके में भी लोगों के बीच राम मंदिर को लेकर उत्साह नजर आया। यहां वार्ड नम्बर 71के सिमली से लेकर करीब एक किलोमीटर तक एक कलश शोभा यात्रा निकाला गया जिसका नेतृत्व भाजपा नेत्री अंजली राय एवं समाजसेवी पिंकू यादव कर रहे थे।

इस कलश यात्रा के दौरान लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की जा रही थी कि जिस दिन अयोध्या में श्री राम लला  विराजमान होंगे उस दिन लोग अपने अपने घरों में कम से कम 5 दिया जरूर जलाएं  औऱ जो राम भक्त अयोध्या जाना चाहते है वो अयोध्या जरूर पहुचे। इस शोभा यात्रा में सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण लोग अपने हाथों राम प्रभु का पताका लिए हुए खुशी का इजहार करते दिखेऔर यह कहते सुने गए कि हर घर भगवा छायेगा राम राज फिर आएगा।

भाजपा नेत्री अंजली राय ने कहा को अयोध्या से जो अक्षत आया है वही अक्षत आज कलश कलश में भरकर पूरे शहर में घुमाया जा रहा है औऱ लोगों को अयोध्या चलने का निमंत्रण भी दिया जा रहा है। इस शोभायात्रा का समापन वार्ड नम्बर 72 के कटरा बाजार स्थित हनुमान जी के आरती के साथ सम्पन्न हुआ। भाजपा नेत्री अंजली राय ने कहा कि पूरा देश राममय हो चुका है।जिस दिन रामलला अपने मन्दिर में विराजमान होंगे उस दिन हर घर मे कम से कम पांच दिया जरूर जलाएं और अपने राम जी का स्वागत करे।

Suggested News