बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शिक्षा मंत्री क्या करेंगे..तबादले की फाइल पर दस्तखत के लिए और करना होगा इंतजार ! KK पाठक प्रतिनियुक्ति से ही काम चलाएंगे ! तीन जिलों में DEO और 3 प्रमंडल में RDDE का डेपूटेशन

शिक्षा मंत्री क्या करेंगे..तबादले की फाइल पर दस्तखत के लिए और करना होगा इंतजार ! KK पाठक प्रतिनियुक्ति से ही काम चलाएंगे ! तीन जिलों में DEO और 3 प्रमंडल में RDDE का डेपूटेशन

PATNA:  शिक्षा विभाग में पोस्टिंग की बजाय प्रतिनियुक्ति से ही काम चलाया जाएगा. प्रतिनियुक्ति अपर मुख्य सचिव केके पाठक के स्तर से ही हो रही है. पोस्टिंग के लिए मंत्री के अनुमोदन की जरूरत होती है. लेकिन शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति से ही काम चलाया जा रहा है. 30 नवंबर को 2 जिलों के डीईओ और तीन प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सेवानिवृत हो रहे हैं. वहीं 31 दिसंबर को एक जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी सेवानिवृत हो रहे हैं. शिक्षा विभाग ने खाली होने वाले पदों पर प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है.

शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश 

शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. कहा गया है कि तिरहुत, दरभंगा और पूर्णिया के आरडीडीई 30 नवंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं. ऐसे में तीनों जिले के डीईओ ही क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के प्रभार में रहेंगे. बजाप्ता इन सभी को वित्तीय अधिकार भी दे दिए गए हैं. वहीं मधेपुरा, जहानाबाद के जिला शिक्षा पदाधिकारी भी 30 नवंबर को रिटायर होंगे. जबकि सारण के डीईओ 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं. सेवानिवृति के बाद खाली जगह पर शिक्षा विभाग ने दूसरे अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया है. मदरसा बोर्ड के सचिव सईद अंसारी को मधेपुरा डीईओ के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सचिव राजेश कुमार को जहानाबाद और संस्कृत शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक सुनीता सुमन को सारण डीईओ का वित्तीय अधिकार समेत प्रभार दिया गया है. 


Suggested News