बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

संजय झा को JDU का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर नेताओं ने दी बधाई, कहा- राष्ट्रीय स्तर पर संगठन का होगा विस्तार

संजय झा को JDU का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर नेताओं ने दी बधाई, कहा- राष्ट्रीय स्तर पर संगठन का होगा विस्तार

PATNA:  दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई.  “राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यसभा में संसदीय दल के नेता संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दिया. जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. इस तरह से संजय झा पार्टी में नंबर-2 नेता बन गए हैं. लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद से ही यह चर्चा थी कि संजय झा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जा सकते हैं. उन्हें पार्टी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. 

जेडीयू के नेता अरविंद निषाद ने रास सांसद संजय कुमार झा को जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई दी है. उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा के प्रमुख समकालीन राजनेता व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी, डॉ राममनोहर लोहिया, डॉ अंबेडकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर की नीतियों एवं सिद्धांतों के आधार पर चलने वाली पार्टी को बिहार के घर घर तक पहुँचाने में सफल रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अब यह जिम्मा संजय झा जी को दी है. देश भर में जेडीयू को घर घर तक पहुँचाने की उन्हें ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. अरविंद निषाद ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की रहनुमाई में और संजय कुमार झा के कुशल नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड का राष्ट्रीय स्तर पर संगठन का विस्तार होगा . साथ ही देश भर में जदयू अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रहेगा. 



Suggested News