बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना 40 डिग्री तो गया का तापमान 45 डिग्री के पार, मौसम विभाग ने जारी किया इन जिलों के लिये हीट वेब का अलर्ट

पटना 40 डिग्री तो गया का  तापमान 45 डिग्री के पार, मौसम विभाग ने जारी किया इन जिलों के लिये हीट वेब का अलर्ट

पटना : गर्मी का पारा अपना रंग दिखाने लगा है,सोमवार को सूबे में तापमान का मिजाज काफी तल्ख रहा।नौतपा शुरू हो चुका है उसका असर भी पूरी तरह दिख रहा है।बिहार की राजधानी पटना में तापमान  इस सीजन के रिकार्ड तोड़ते हुए 40 डिग्री के पार कर गया। 

वहीं गया में 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। उमसभरी गर्मी से पूरा सूबा हलकान रहा।हवा भी चार किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से बह रही थी। आज भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है।

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिये जारी किया अलर्ट
बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग इन जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। इस अलर्ट के तहत यह कहा गया है कि बिहार के दक्षिण-पश्चिम हिस्से के भभुआ ,रोहतास ,बक्सर और औरंगाबाद में आंधी तूफान चलने के साथ साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है। बताया गया है कि कुछ जिले हीट वेब की चपेट में आ सकते हैं। राजधानी पटना में 28 मई को बारिश हो सकती है। बहुत कुछ बंगाल की खाड़ी में मौसम के बदलाव पर निर्भर करता है.

Suggested News