बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, छह जवान घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, छह जवान घायल

NEWS4NATION DESK : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है. नक्सलियों ने इस बार बीजापुर जिला मुख्यालय से करीब 3 किमी दूर घाटी में बीएसएफ जवानों से भरे वाहन को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया है. इस ब्लास्ट में BSF के चार जवान समेत डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और एक आम नागरिक घायल हो गया है. 

घायल जवानों को पास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि महादेव घाट में आइइडी ब्लास्ट के बाद नक्सलियों के साथ BSF जवानों की मुठभेड़ अब भा जारी है. पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने भी मुठभेड़ की पुष्टि की है.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा के लिए चुनाव हो रहे हैं. सोमवार को पहले चरण के मतदान के दौरान भी नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी. जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और नक्सलियों के बीच हुई अलग-अलग मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो अधिकारी समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे. वहीं मतदान वाले दिन ही सुरक्षाबलों से मुठभेड़ के दौरान 7 नक्सलियों को मार गिराया गया था. 


Suggested News