बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एनडीए हर हाल में 2019 की जंग जीतेगी और फिर से सरकार बनायेगी: रामविलास

एनडीए हर हाल में 2019 की जंग जीतेगी और फिर से सरकार बनायेगी: रामविलास

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष रामविलास पासवान ने  फिर दावा किया कि 2019 की जंग एनडीए ही जीतेगी।  कर्नाटक में भाजपा की हार गठबंधन की हार है। वहां सरकार बनाकर भी बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई। लेकिन इस घटना से विपक्षी किसी मुगालते में न रहें। कर्नाटक के नतीजों का 2019 में होने वाले आम चुनाव के परिणामों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। एनडीए हर हाल में 2019 का जंग जीतेगी और फिर से सरकार बनायेगी। पटना पहुंचे पासवान ने कहा कि कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस से पहले समझौता करती तो तस्वीर शायद कुछ और ही होती।

NDA-WILL-WIN-THE-2019-WAR-AND-WILL-AGAIN-FORM-THE-GOVERNMENT-RAM-VILAS2.jpg

 सीएम नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए रामविलास पासवान ने उन्हें सुशासन का चेहरा बताया। कहा कि उनका नेम और फेम दोनों है। नीतीश कुमार का एक अलग मॉडल है। लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, नीतीश मॉडल को आगे रखकर ही कदम बढ़ाना होगा। बिहार में विपक्ष द्वारा राज्‍यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने की बात पर पासवान ने कहा कि यह उनकी नाजायज मांग है। राजद के पास संख्या बल नहीं है। वह सिर्फ ढिढ़ोरा पीट रही है। जनता राजद को पहचान चुकी है। अगले चुनाव में राजद का सफाया हो जाएगा। पासवान ने कहा कि बिहार की जनता विकास चाहती है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का तेजी से विकास हो रहा है। आरजेडी जातीय गोलबंदी करने की कोशिश में है। समय आने पर जनता उसको नकार देगी। पिछले चुनाव में नीतीश कुमार के चेहरे पर राजद के उम्मीदवार को जीत मिली। केन्द्रिय मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता को पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर पूरा विश्वास है।

Suggested News