बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NSMCH में आईसीयू सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम का किया गया उद्धाटन, अब दूर बैठकर भी मरीज की कर सकेंगे मॉनिटरिंग

NSMCH में आईसीयू सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम का किया गया उद्धाटन, अब दूर बैठकर भी मरीज की कर सकेंगे मॉनिटरिंग

Patna : नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NSMCH) में स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम का उद्घाटन किया गया. इस सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. अरविंद प्रसाद और डॉ. विभु प्रियदर्शी ने किया. 

 अस्पातल प्रबंधन निदेशक कृष्ण मुरारी के मुताबिक अस्पताल में लगाया गया सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम सबसे उन्नत किस्म का है। इस सिस्टम की मदद से अब डॉक्टर आईसीयू में भर्ती मरीज की हर समय दूर बैठकर ही मॉनिटरिंग कर सकेंगे। 

दरअसल, इस सिस्टम के तहत हर बेड पर एक कैमरा लगाया गया है. इसी कैमरे की मदद से डॉक्टर मरीज पर पल-पल नजर रखेंगे और आईसीयू की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम लग जाने से कोरोना के मरीज का इलाज करने में भी आसानी होगी. गौरतलब है कि अभी यहां कोरोना भर्ती मरीज का रिकवरी रेट 75 प्रतिशत से अधिक है. यहां से रेगुलर कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो कर जा रहे हैं. उद्घाटन के अवसर पर डॉ. सतीश, डॉ. बिष्णुकांत पांडेय, डॉ. नृपेंद्र, डॉ. हुड्डा, डॉ. सतीश कुमार सिंह, डॉ. मनीष आदि मौजूद रहे.

Suggested News