बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

न कोई बैंड न कोई बारात, पिता के साथ अकेले आया दूल्हा और पैदल ही दुल्हन को लेकर लौट गया, पढ़िए पूरी खबर

न कोई बैंड न कोई बारात, पिता के साथ अकेले आया दूल्हा और पैदल ही दुल्हन को लेकर लौट गया, पढ़िए पूरी खबर

KATIHAR : कोरोना संक्रमण की वजह से किये गए लॉक डाउन को लेकर शादी विवाह का आयोजन पूरी तरह प्रभावित हुआ है. लेकिन कुछ   लोग आयोजनों की भव्यता से बचते हुए रस्म अदायगी के साथ शादी के नियम पूरा कर रहे हैं. कटिहार के मनिहारी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहाँ झारखंड के एक दूल्हा इसी तरह भव्यता से दूर रहते अपने पिता के साथ शादी रचाने बड़े ही सादगी के साथ लड़की के घर मनिहारी के बिंजी टोला पहुंच गए. 

मदनसाही साहिबगंज झारखंड के रहने वाले राजकुमार मुर्मू ने कहा कि लॉकडाउन से पहले ही शादी तय था. इसलिए तारीख को बगैर पीछे किए लड़की वाले के रजामंदी से वह अपने पिता के साथ नाव से गंगा पार कर अपनी दुल्हनिया को लेने आ गए और बड़े ही सादगी के साथ शादी रचा कर पैदल ही खुशी-खुशी अपनी दुल्हनिया को लेकर मनिहारी गंगा घाट होते हुए नाव से चले जाएंगे. 

निश्चित तौर पर कोरोना बंदी के दौरान यह शादी एक उदाहरण है जो अभी शादी समारोह की भव्यता को अपना सोशल स्टेटस समझते हैं. लॉक डाउन में जहाँ शादियों को लेकर लोग चिंतित हैं. कटिहार की यह शादी लोगों के लिए मिसाल बन सकती है. 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 

Suggested News