वैशाली जिलेवासियों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, कोरोना काल मे बंद हुए इंटरसिटी एक्सप्रेस का फिर से शुरू हुआ परिचालन

वैशाली जिलेवासियों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, कोरोना काल मे ब

VAISHALI : सिवान से चलकर हाजीपुर होते हुए समस्तीपुर तक जाने वाली ट्रेन संख्या 55122 / 55121 सिवान- समस्तीपुर/ समस्तीपुर- सिवान डेली सवारी गाड़ी का परिचालन से वैशाली जिलावासियों को खासकर ग़ोरौल, बेनीपट्टी पिरापुर, भगवानपुर, सराय और हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र के लोग काफी खुश है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित एनडीए के सभी नेताओं और रेलमंत्री को धन्यवाद दे रहें हैं। 

दरअसल कोरोना काल में बंद पड़े सिवान से चलकर हाजीपुर होते हुए समस्तीपुर तक जाने वाली इंटरसिटी सवारी गाड़ी का परिचालन वर्षो से बंद था। जिसका परिचालन पुनः शुरू होने के बाद सोमवार को हाजीपुर - मुजफ्फरपुर रेलखंड के गोरौल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुँचते ही वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल एवं जिला परिषद सदस्य रुबी कुमारी अन्य लोगो ने लोको पायलट को अंगवस्त्र व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और नारियल फोड़कर स्वागत किया। जिसके बाद विधायक व जिला परिषद सदस्य ने हरी झंडी दिखाकर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया। ट्रेन का परिचालन शुरू होने से स्थानीय व्यापारी,यात्री एवं अन्य लोगों में काफी खुशी का माहौल है क्योंकि उन्हें अब यात्रा करने में अधिक सहूलियत होगी। 

मालूम हो कि कोरोना के दौरान इस महत्वपूर्ण सवारी गाड़ी का परिचालन रेलवे के द्वारा बंद कर दिया गया था। इस गाड़ी के बंद होने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। खासकर विद्यार्थियों, दैनिक मजदूर, कर्मचारी -  व्यापारी जो प्रतिदिन मुजफ्फरपुर आना-जाना करते थे। वह काफी परेशान थे। सवारी गाड़ी बंद होने के कारण ऐसे लोगो को सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ता था। जो काफी महंगा पर रहा था। इस सवारी गाड़ी से मात्र ₹10 में आम लोग मुजफ्फरपुर तक चले जाते हैं। इस सवारी गाड़ी के परिचालन से मुजफ्फरपुर आने जाने वाले सवारियों को काफी सहूलियत होगी। 

मालूम हो कि गोरौल से वर्तमान में प्रातः 5:04 बजे एक सवारी गाड़ी मुजफ्फरपुर की ओर जाती है। इसके बाद दूसरी सवारी गाड़ी दोपहर 1:06 बजे ही है। जबकि तीसरी गाड़ी रात्रि 9:40 पर है। इंटरसिटी सवारी गाड़ी के पुनः परिचालन होने से गोरौल सहित जिलावासियों में काफी हर्ष व्याप्त हैं। इस मौके पर किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष त्रिविक्रम प्रसाद , प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह उर्फ भगवान सिंह, मुकेश सिंह, संतोष कुमार, संजीत कुमार मुखिया, बैजनाथ राम, रणजीत सिंह, पूर्व सरपंच राजकुमार चौधरी, भाजपा नेता अजीत पांडेय, उप मुखिया चंद्रभूषण कुमार शिवजी पटेल सहित अन्य उपस्थित थे।

वैशाली से अमरेश की रिपोर्ट