बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शिवानंद का सुशील मोदी को चैलेंज, पूछा- आजादी की लड़ाई में आपके पूर्वजों की क्या भूमिका थी?

शिवानंद का सुशील मोदी को चैलेंज, पूछा- आजादी की लड़ाई में आपके पूर्वजों की क्या भूमिका थी?

पटना. अभिनेत्री कांगना रनौत के विवादित बयान पर शिवानंद तिवारी ने भाजपा सांसद सुशील मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी बहुत चतुराई के साथ कंगना रनौत के बयान का बचाव कर रहे हैं. जबकि कंगना का बयान न सिर्फ आजादी के लिए हमारे पुरखों के महान संघर्ष को अपमानित करता है, बल्कि अनेकों कुर्बानी के बाद अंग्रेजों की गुलामी से मिली हमारी मुक्ति को भी जलील कर रहा है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी कंगना को एक साधारण अभिनेत्री का बयान बता कर उसको महत्वहीन साबित करने की नाजायज चेष्टा कर रहे हैं. कंगना कोई साधारण अभिनेत्री नहीं हैं. फिल्म जगत की वह एकमात्र अभिनेत्री हैं, जिनको भारत सरकार ने वाइ प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है.

शिवानंद तिवारी ने कहा कि उस बयान के दो-तीन दिन पहले कंगना जी को नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने पद्म सम्मान से उन्हें विभूषित किया था. एक राष्ट्रीय टीवी चैनल के कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में उन्होंने वह बयान दिया था. सुशील मोदी पुराने नेता हैं. सरकार के कई पदों को सुशोभित कर चुके हैं लेकिन मुझे गंभीर संदेह है कि जिस तरह के कार्यक्रम में कंगना विशिष्ट अतिथि थीं उस तरह के कार्यक्रम में सुशील जी को न्योता भी मिलता होगा या नहीं.

शिवानंद ने कहा कि मुझे नहीं मालूम है कि सुशील जी के पुरखों की आजादी की लड़ाई में क्या भूमिका थी, लेकिन इतिहास गवाह है कि मेरे पिता स्वर्गीय रामानंद तिवारी आजादी के उस महान संघर्ष में अपनी जान हथेली पर लेकर कूद गये थे. जेल की सजा भोगी थी. इसलिए मुझे लगा कि कंगना अपने बयान से मेरे पिताजी के संघर्ष को भी अपमानित और जलील कर रही हैं. इसलिए मैं उस बयान का पुरजोर विरोध कर रहा हूँ.

शिवानंद ने कहा कि बात बात में दूसरों से सवाल पूछने वाले सुशील मोदी जी बताएं कि क्या वह 15 अगस्त 1947 को मिली हमारी आजादी को कंगना जी की तरह ही भीख मानते हैं ! उनको यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे कंगना जी ही की तरह नरेंद्र भाई मोदी के सत्तारूढ़ होने के वर्ष 2014 को ही देश की आजादी का असली वर्ष मानते हैं. सुशील जी पहले इन सवालों पर अपनी स्थिति को स्पष्ट करें. बाक़ी सवालों पर उनके साथ सार्वजनिक रूप से चर्चा करने के लिए मैं तैयार हूँ.


Suggested News