बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सपा सांसद मेदांता हॉस्पिटल से सीतापुर जेल में हुए शिफ्ट, कोरोना के चलते मेदांता में कराये गये थे भर्ती

सपा सांसद मेदांता हॉस्पिटल से सीतापुर जेल में हुए शिफ्ट, कोरोना के चलते मेदांता में कराये गये थे भर्ती

लखनऊ: रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को आज लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल से सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया गया है. उनकी सेहत पहले से काफी बेहतर है. हॉस्पिटल के निदेशक ने कहा कि स्पूतनिक वैक्सीन की पहली डोज़ उन्हें लगा दी गई है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते आजम खान लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए थे.

बता दें कि सीतापुर जेल में बंद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव हुए थे. शुरुआती इलाज उनका वहीं हो रहा था, लेकिन जेल में तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने 9 मई को उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां डॉक्टरों ने आजम खान की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया था. बताया जा रहा है कि कि फेफड़े में इन्फेक्शन की वजह से उनकी हालत में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ था.

करीब दो महीने के इलाज के बाद आजम खान और अब्दुल्ला पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं, जिसके बाद हेल्थ रिपोर्ट मिलते ही सीतापुर जेल प्रशासन सक्रिय हो गया. इस बची रामपुर से सांसद आजम खान को आज लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल से सीतापुर जेल शिफ्ट किया गया है.  

Suggested News