बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

टीवी चैनल खोलने के नाम पर आयुर्वेदिक डॉक्टर को ठगा, पूर्व आईईएस अधिकारी गिरफ्तार

टीवी चैनल खोलने के नाम पर आयुर्वेदिक डॉक्टर को ठगा, पूर्व आईईएस अधिकारी गिरफ्तार

Desk: आयुर्वेदिक चिकित्सक से पांच करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के पूर्व अधिकारी को गिरफ्तार किया है. यह कथित ठगी चिकित्सक की एक टीवी चैनल खोलने में मदद के बहाने से की गई है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आरोपी की पहचान सुनील कुमार झा के तौर पर हुई है.

आयुर्वेदिक चिकित्सक लक्ष्मण दास भारद्वाज अपने आयुर्वेदिक सामान के प्रचार के दौरान झा के संपर्क में आए थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि झा ने खुद का परिचय धार्मिक टीवी चैनल के प्रमुख के तौर पर दिया. उसने अपनी पत्नी का परिचय एक विशेषज्ञ के तौर पर दिया जिन्हें टीवी चैनल चलाने के लिए सभी तकनीकी जानकारी है.

अधिकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि झा ने एक प्रस्ताव दिया और उन्हें खुद का टीवी चैनल खोलने के लिए प्रेरित किया जिसके लिए उन्होंने आरोपी को पांच करोड़ रुपये दिए. पुलिस ने बताया कि बाद में शिकायतकर्ता को पता चला कि झा ने उनके साथ धोखाधड़ी की है और ''संस्कृति'' टीवी चैनल खरीद लिया.

पुलिस ने बताया कि झा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह पहले जोधपुर में दूरदर्शन का उपनिदेशक रह चुका है. उसे दूरदर्शन द्वारा दायर धोखाधड़ी और उसके स्टोर से सामान का गबन करने के आपराधिक मामले में दोषी ठहराया जा चुका है.


Suggested News