बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कुशवाहा ने पीएम पर कसा तंज, कहा- मोदी है तो मुमकिन है... तो बीमारी का पता लगाना क्यों नहीं है मुमकिन?

कुशवाहा ने पीएम पर कसा तंज, कहा- मोदी है तो मुमकिन है... तो बीमारी का पता लगाना क्यों नहीं है मुमकिन?

PATNA : रालोसपा के सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर में एईएस से हो रही बच्चों की मौत को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। पीएम मोदी के चुनावी नारे मोदी है तो मुमकिन है पर तंज कसते हुए कुशवाहा ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है तो फिर बीमारी का पता लगाना क्यों मुमकिन नहीं है। यह चिंता का विषय है कि अभी तक इलाज संभव क्यों नहीं हो सका है।

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर मामले में लगता है कि कुपोषण के कारण गरीब बच्चों की मौत हो रही है। यह जांच का विषय है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन केवल घोषणा करते हैं। पहले भी घोषणा किये थे जिस पर कोई काम नहीं हुआ।

तेजस्वी के बिहार से गायब होने पर कुशवाहा ने कहा कि ये राजनीतिक विषय नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार के गंभीर मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए।

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि रालोसपा सदस्यता अभियान चलाएगी। 15 जुलाई से 15 अगस्त तक यह अभियान चलेगा। इसके बाद पार्टी संगठन का चुनाव होगा।

Suggested News