बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब पुलिस की भूमिका में नजर आएंगे वोटर, ई-नेत्र से चुनावी धांधली पर रहेगी नजर

अब पुलिस की भूमिका में नजर आएंगे वोटर, ई-नेत्र से चुनावी धांधली पर रहेगी नजर

 NEW DELHI : चुनाव में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए चुनाव आयोग ने एक सराहनीय पहल की है। चुनावी धांधली रोकने को लेकर आम आदमी की महती भूमिका होने वाली है।  यदि आने वाले दिनों में इलेक्शन कमीशन की प्लानिंग कामयाब रही तो आने वाले लोकसभा चुनाव तक हर वोटर अपने स्मार्टफोन के साथ भ्रष्टचार के खिलाफ पुलिस की भूमिका में नजर आएगा । इसको लेकर  इलेक्शन कमीशन की टीम ‘ई-नेत्र’ मोबाइल एप्लीकेशन पर काम कर रही है। यदि कोई नेता अपने क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंघन (कैश या शराब बांटना या भड़काने वाले भाषण देना ) करता है। इस ऐप के जरिए कोई भी व्यक्ति उस नेता की शिकायत कर सकता है। इसके साथ उसे सबूत के तौर पर उसकी तस्वीर या विडियो भी अपलोड करनी होगी। 


VOTER-WILL-NOW-BE-SEEN-IN-THE-ROLE-OF-POLICE-E-EYE-WILL-BE-ON-RIGGING-ELECTION2.jpg

मुख्य चुनाव आयुक्त  ओपी रावत ने बताया, ‘हमारे आईटी डिपार्टमेंट ने अगले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक ऐप्लिकेशन तैयार की है। एक महीने के भीतर चुनाव आयोग नई ऐप्लिकेशन लॉन्च करने वाला है। इस ऐप को पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर आने वाले चार राज्यों (मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम) के चुनाव में प्रयोग किया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने भरोया जताया कि लाखों लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुनाव आयोग की मदद करेंगे। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति उस वाकये की चुपचाप विडियो बना सकता है और सब्मिट कर सकता है। बगैर विडियो के भी शिकायत की जा सकती है, लेकिन चुनाव आयोग को उसके लिए पर्याप्त सबूतों की जरूरत होगी। गौरतलब है कि चुनाव के दौरान धांधली की शिकायत आती रहती है। पुलिस पर सात्तारुढ़ दल के पक्ष में काम करने का आरोप भी लगते रहता है। अब अगर चुनाव आयोग की नयी पहल अगर कामयाब हुई तो चुनावी धांधली पर लगाम कसी जा सकती है। अगर ई-नेत्र सफल होता है तो आम आदमी को एक बड़ा हथियार भ्रष्टाचार के खिलाफ मिल जाएगा।

Suggested News