बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पहले कुछ था यहां...? CM नीतीश अपना काम गिनाते-गिनाते लालू-राबड़ी राज की पोल खोलने लगे, कहा- हमने कितना काम किया है..याद रखिएगा

पहले कुछ था यहां...? CM नीतीश अपना काम गिनाते-गिनाते लालू-राबड़ी राज की पोल खोलने लगे, कहा- हमने कितना काम किया है..याद रखिएगा

PATNA:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पंचायती राज विभाग के विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया. उद्घाटन भाषण में नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला. इतना ही नहीं अपने काम को गिनाते-गिनाते मुख्यमंत्री ने अपने बड़े भाई लालू-राबड़ी राज पर भी सवाल खड़ा किया. सीएम नीतीश ने कहा कि पहले कुछ था यहां..? आज गांव-गांव तक सड़क है,बिजली है,पानी है. 

मेरे काम का कोई नामलेवा नहीं है-नीतीश

सीएम नीतीश इस बात से परेशान थे कि उनके काम का कोई नामलेवा नहीं है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में हमने जो काम शुरू किया उसका आजकल लोग नाम लेता है? साईकिल योजना का उदाहरण दिया. गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछाया. आज कल आने जाने में कितनी सुविधा हो रही है. जो काम शुरू किया गया उस काम को भूलना नहीं चाहिए. आज कल तो लोग अंड बंड बोलने लगता है. पहले कुछ था यहां... ? सामने बैठे पंचायत प्रतिनिधियों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि जिन लोगों को मोबाईल-तोबाईल देखना हो देखिए, मगर काम को भूलिए नहीं. पंचायतों में काम कर रहे हैं. जीविका के तहत महिलाओं को काम दे रहे हैं. दिल्ली वाला जीविका दीदीयों को कुछ देकर उल्टा-पुल्टा करवाना चहता है. आज कल केंद्र वाला अंड-बंड प्रचार करेगा. पंचायत प्रतिनिधियों से हम कहना चाहते हैं कि भूलिएगा मत. दिल्ली वाला कुछ नहीं करेगा. ऐसा न मीडिया वाला पर कब्जा किए हुए है. देखिए न प्रेस वाला का क्या हाल है. मेरा थोड़ा बहुत छाप देगा. दिल्ली वाला तो कहता है कि हटाओ इसका मत छापो. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी पंचायतों में जल्द से जल्द पंचायत सरकार भवन बन जाए, हम यही चाहते हैं. सभी पंचायत प्रतिनिधि और सरकारी कर्मी पंचायत सरकार भवन में बैठें, वहां से काम करें. पंचायत प्रतिनिधियों को हम काफी इज्जत दिए हैं, बड़ा स्टेटस दिए हैं. पंचायत सरकार भवन दिए हैं. अब तो हर वार्ड में सोलर लाइट लगाया जा रहा है. लग जायेगा तो शाम में कोई दिक्कत नहीं होगी. बिजली बचेगा. सरकारी ब्लिडिंग पर भी सौर उर्जा लगवा रहे हैं. उन्होंने कहा किअब कितनी ज्यादा महिलायें सक्रिय हो गई हैं. अधिकारियों से कहेंगे कि तेजी से काम कराइए. अगर काम हो जायेगा तो बड़ी खुशी होगी. बिजली वाला काम हमने कितना तेजी से किया था. मीटर में ज्यादा पैसा आ जाता है. इसलिए स्मार्ट मीटर लग जाय. मंत्री जी को बुलाये थे लेकिन वो बाहर चले गए थे. वो नहीं आये . हम अधिकारियों से कहेंगे कि जल्दी से स्मार्ट मीटर लगाएं,ताकि आप जितना से रिचार्ज करें उतना बिजली उपभोग करें.

मुख्य सचिव पर भी कसा तंज

मुख्यसचिव पर तंज कसते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि ''महामहिम मुख्य सचिव महोदय'', आप रोज मीटिंग लीजिए.समीक्षा करिए. पंचायती राज मंत्री से मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री जी आपसे कहेंगे कि आप वित्त मंत्री से भी कभी-कभी बात करिए. कहीं कोई समस्या रहे तुरंत आकर बताइए. 


Suggested News