'भूराबाल साफ करो' का नारा राजद के जंगलराज की वापसी का संदेश, चिराग पासवान की पार्टी ने लालू-राहुल को जमकर लताड़ा

'भूराबाल' साफ करो का नारा बिहार में जंगलराज की वापसी का संदेश है. चिराग पासवान की पार्टी के सांसद ने इसे लेकर लालू यादव और राहुल गांधी को जमकर लताड़ा है.

MP Arun Bharti
MP Arun Bharti - फोटो : news4nation

Bihar News : राजद विधायक के सामने 'भूराबाल' साफ करो का नारा देने को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने इसे लालू -तेजस्वी के दल द्वारा बिहार में जंगल राज लाने की मंशा करार दिया है. चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती ने गुरुवार को कहा राष्ट्रीय जनता दल के विधायक के सामने ऐसी बातें कही गई. लालू-राबड़ी राज में भी ऐसी ही बातें कही जाती थी. एक बार फिर भूरा बाल साफ करो कहने का मतलब है कि ये लोग फिर से बिहार में जंगल राज लाना चाहते हैं. गौरतलब है किअतरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में राजद विधायक के सामने भूराबाल साफ करो का नारा लगा जिसका वीडियो वायरल है. 


वहीं बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने को लेकर चिराग द्वारा उठाये गए सवाल का अरुण भारती ने बचाव किया. उन्होंने कहा कि अपराध की जो घटनाएं हुई है उन घटनाओं पर सरकार कार्रवाई कर चुकी है. आगे भी कार्रवाई करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि हम लोग तो सवाल उठाते रहेंगे लेकिन मामलों में कार्रवाई हो रही है यह संतोषप्रद स्थिति है.  उन्होंने कहा कि नालंदा में जो पासवान समुदाय के लोगों की हत्या हुई है मैं खुद वहां जा रहा हूं और पूरे मामले में हमें खुद जाकर देखेंगे हमारे नेता ने भी पूरे मामले में संज्ञान में लिया और सरकार से इस पूरे मामले में कार्रवाई करने को कहा था. 


 कन्हैया कुमार और पप्पू यादव को राहुल गांधी के साथ रथ पर नहीं चढ़ने दिए जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पुरानी प्रवृत्ति रही है. सीताराम केसरी के साथ क्या हुआ नरसिम्हा राव के साथ क्या हुआ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जब उपयोगिता खत्म हो जाती है तो उस नेता को इसी तरह वे लोग नजरअंदाज कर देते हैं. राहुल गांधी इसी परंपरा को आगे ले जा रहे हैं.


महागठबंधन का हिस्सा होकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के पशुपति पारस के फैसले और बिहार बंद में शामिल रहने पर अरुण भारती ने कहा कि पारस तो राहुल गांधी के साथ नहीं दिखे. अरुण भारती में महागठबंधन में पशुपति पारस को तरजीह नहीं दिए जाने की ओर इशारा किया. बाइट अरुण भारती सांसद लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास