Bihar New Buses: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के लोगों को नीतीश सरकार देने वाली है तोहफा! 76 रूटों पर दौड़ेगी 166 नई बस, देख ले पूरी लिस्ट

बिहार सरकार चुनाव से पहले प्रदेश को बड़ी सौगात दे रही है। 76 रूटों पर 166 नई बसों का परिचालन शुरू होगा।

Bihar New Buses
Bihar New Buses- फोटो : SOCIAL MEDIA

Bihar New Buses:  बिहार के लोगों के लिए चुनाव से पहले एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बिहार सरकार जल्द ही प्रदेशवासियों को नई सौगातें देने जा रही है और इन्हीं सौगातों में से एक है 76 रूटों पर 166 नई बसों का परिचालन। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने इस योजना के तहत सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अब ये 166 नई बसें अलग-अलग शहरों और कस्बों को जोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। राजधानी पटना से 25 रूटों पर इन बसों का परिचालन शुरू होगा, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों को जोड़ने के लिए 146 अन्य रूट तैयार किए गए हैं।

परिवहन निगम के अनुसार सभी 166 बसें फुलवारीशरीफ बस डिपो में आ चुकी हैं। ये बसें टाटा मोटर्स द्वारा निर्मित हैं और सभी 40 सीटों वाली टू बाई टू बैठने की सुविधा वाली नॉन एसी बसें हैं। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम वर्तमान में 625 बसों का परिचालन कर रहा है और इन 166 नई बसों के जुड़ने से सेवा और भी सुलभ और सशक्त हो जाएगी।

मुजफ्फरपुर प्रमंडल के अंतर्गत चलने वाली बसें मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, सीवान, छपरा-कटैया, दरभंगा, जजुआरा, अरेराज और अन्य मार्गों पर यात्रियों को सुविधाजनक सफर प्रदान करेंगी। दरभंगा प्रमंडल की बसें वीरपुर, लौकही, लौकहा, जयनगर, हरलाखी और कुशेश्वर स्थान से पटना के बीच यात्रा करेंगी, जिससे दूरदराज इलाकों के यात्रियों के लिए राजधानी तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

Nsmch

पटना प्रमंडल के अंतर्गत चलने वाली बसें राजधानी पटना से हावड़ा, रक्सौल, नरकटियागंज, जय नगर, गोपालगंज, दरभंगा, रांची, गुमला, नवादा, राजगीर और वाल्मीकिनगर-भैसालोटन जैसे महत्वपूर्ण स्थलों के लिए सफर उपलब्ध कराएंगी। इससे पटना और अन्य प्रमुख शहरों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी और यात्रियों को सुगम और सुलभ यात्रा का अनुभव मिलेगा।

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने बताया कि निगम के बेड़े में जल्द ही 166 नई बसें शामिल की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इन बसों के परिचालन के लिए परमिट प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और औपचारिक प्रक्रियाएं अंतिम चरण में हैं। बहुत जल्द प्रदेशभर में इन बसों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। उनका कहना है कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों के मुख्यालयों को ध्यान में रखते हुए बसों को तैनात किया जा रहा है ताकि हर कोने से यात्रियों को बेहतर बस सेवा का लाभ मिल सके।

Editor's Picks