PATNA - आज विधान सभा में बजट सत्र के दौरान परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार ने सरकार से बिहटा में बन रहे एयरपोर्ट का नाम देश में किसान आंदोलन के जनक, महान किसान-मजदूर नेता और अपना पूरा जीवन गरीब और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर करने की मांग को रखा।
विधान सभा में बोलते हुए विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि आजीवन ग़रीब और वंचित वर्ग के समग्र विकास हेतु अभियान चलाया इनका आश्रम और कार्य क्षेत्र पटना जिला का बिहटा रहा है । उन्होंने किसानों के अधिकारों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था। स्वामी सहजानंद ने पटना के समीप बिहटा में सीताराम आश्रम स्थापित किया जो किसान आंदोलन का केन्द्र बना। वहीं से वे पूरे आंदोलन को संचालित करते रहे।
उन्होंने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी के रूप में देश को आजादी दिलाने में भूमिका निभाई। स्वामी जी ने अपना जीवन देश की आजादी और किसानों की भलाई के लिए समर्पित कर दिया था। स्वामी जी आश्रम और कार्य क्षेत्र भी बिहटा रहा है।
इसलिए सरकार से यहां बन रहे एयरपोर्ट का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती जी के नाम पर करने की मांग सदन में सरकार से किया हूं। विश्वास है सरकार उनके समाजिक कार्यों और आजादी में उनके योगदान को देखते हुए एयरपोर्ट का नाम स्वामी जी के नाम पर करेगी ।