PM-MITRA: बिहार में पीएम-मित्र की स्थापना को लेकर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने पीएम मोदी से की मांग, विधानसभा चुनाव के पहले एनडीए सरकार की बड़ी परीक्षा
गिरिराज सिंह के केंद्रीय कपड़ा मंत्री रहने के बाद भी बिहार को पीएम-मित्र योजना का लाभ नहीं मिला जो वस्त्र उद्योग की स्थापना में सहायक होता. अब पीएम-मित्र के आवंटन को लेकर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने पीएम मोदी से बड़ी मांग की है.

PM-MITRA: बिहार में प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल पार्क यानी पीएम-मित्र को आवंटित किये जाने की मांग को लेकर बक्सर से राजद सांसद सुधाकर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. कुछ महीने पूर्व ही देश के 7 अलग अलग राज्यों के लिए सात पीएम-मित्र की स्थापना को मंजूरी दी गई है. लेकिन बिहार की ओर से की गई मांग के बाद भी राज्य को पीएम-मित्र का आवंटन नहीं हुआ. इससे बिहार को वस्त्र उद्योग की स्थापना के सुनहरे अवसर का लाभ नहीं मिलेगा. इसी को लेकर सुधाकर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में बिहार की चिंताओं से अवगत कराया है. यह पत्र ऐसे समय में जारी किया गया है जब इसी वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. यानी सुधाकर सिंह की मांग एनडीए सरकार की बड़ी परीक्षा की तरह है.
बिहार को नहीं मिला था पार्क
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में घोषित प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM-MITRA) योजना के अंतर्गत सात राज्यों में पार्क की स्थापना की घोषणा की गई है, परन्तु बिहार, जो कि एक औद्योगिक रूप से पिछड़ा राज्य है और जहां वस्त्र उद्योग की पर्याप्त संभावनाएँ हैं, उसे इस सूची में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने पीएम मोदी को बताया है कि बिहार ने इस योजना के लिए पूरी तत्परता के साथ 1719 एकड़ भूमि का चयन कर लिया था और 15 मार्च 2022 की अंतिम तिथि से पहले प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट वस्त्र मंत्रालय को प्रस्तुत कर दी गई थी।
रोजगार बढ़ेगा, पलायन रुकेगा
जबकि गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे राज्यों में पहले से ही विकसित टेक्सटाइल उद्योग मौजूद हैं, बिहार के पास अभी तक ऐसा कोई भी आधुनिक टेक्सटाइल क्लस्टर नहीं है। इसके बावजूद, इन राज्यों के वस्त्र उद्योगों में कार्यरत बड़ी संख्या में श्रमिक बिहार से ही पलायन करके जाते हैं। यदि इस प्रकार की परियोजना बिहार में स्थापित होती है, तो यह न केवल स्थानीय रोजगार सृजन का एक सशक्त माध्यम होगा, बल्कि बड़े पैमाने पर होने वाले पलायन को भी रोका जा सकेगा।
बिहार की बनेगी आर्थिक आधारशिला
उन्होंने पीएम मोदी से अपील की कि बिहार के लिए यह पार्क केवल एक और औद्योगिक परियोजना नहीं, बल्कि राज्य की आर्थिक आधारशिला बनने की क्षमता रखता है। इसलिए हम आपसे करबद्ध प्रार्थना करते हैं कि बिहार की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, विशेष अपवाद स्वरूप आठवां प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM-MITRA) पार्क बिहार को आवंटित किया जाए। उन्होंने कहा कि हम आपके नेतृत्व में न्यायसंगत और संतुलित क्षेत्रीय विकास की आशा रखते हैं।