Bihar Vidhan sabha: बिहार विधानसभा के लाइब्रेरी में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद विधायकों की क्लास लगाई है। दरअसल, बिहार विधानमंडल का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार से हो गई है। सत्र का आज पहला दिन था हालांकि पहले दिन की कार्यवाही 22 मिनट में ही खत्म हो गई। बिहार विधानसभा के 4 सीट(तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज) पर उपचुनाव में जीते एनडीए विधायकों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। लेकिन तरारी से विधायक बने विशाल प्रशांत सदन नहीं पहुंचे थे जिसके कारण उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम नहीं हो सका। वहीं सत्र खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव ने राजद विधायकों के साथ बैठक की।
बैठक में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरने का मास्टर प्लान बनाया। बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने सभी विधायकों से पूछा कि क्या आप लोग तैयार हैं तो उन्होंने एक स्वर में कहा कि हम सब तैयार हैं। वहीं बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया है। तेजस्वी यादव ने इस दौरान सीएम नीतीश और उनकी पार्टी जदयू पर भी बड़ा हमला बोला है। उन्होंने जदयू को तीन नंबर वाली पार्टी बताते हुए कहा है कि इनका कोई क्रेडिबिलिटी नहीं है।