बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बारिश से सूरत में छह मंजिला इमारत गिरा, 15 से ज्यादा लोग घायल, कई मलबे में दबे

बारिश से सूरत में छह मंजिला इमारत गिरा, 15 से ज्यादा लोग घायल, कई मलबे में दबे

DESK : गुजरात में डायमंड सिटी के नाम से फेमस सूरत में शनिवार दोपहर एक छह मंजिला इमारत गिर गया। बताया जा रहा है कि हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं पांच लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं हादसे के बाद मौके पर बचावकर्मी पहुंच चुके हैं और फंसे हुए लोगों को निकालने का काम जारी है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पहले से जर्जर थी इमारत

घटना सूरत के सचिन जीआईडीसी इलाके में हुआ है। जहां भारी बारिश के दौरान यह छह मंजिला इमारत ढह गई। इस इमारत की हालत पहले से ही काफी जर्जर थी, बावजूद इसके यहां 10-15 लोग रह रहे थे। इमारत के गिरते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और मलबे में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश करने लगे। इस बीच, प्रशासन को भी हादसे की जानकारी दी गई और तत्काल दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कवायद तेज

इमारत गिरने के तुरंत बाद, प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। दमकलकर्मी और अन्य बचावकर्मी मौके पर पहुंच कर मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम कर रहे हैं। प्रशासन की प्राथमिकता है कि जल्द से जल्द सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए और घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए। 

 प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बचाव कार्य में सहयोग करें और इलाके में अनावश्यक भीड़ न लगाएं, ताकि राहत और बचाव कार्य बिना किसी बाधा के जारी रह सके।

Suggested News