बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भाजपा अध्यक्ष के बाद जल्द ही जाएगी सम्राट चौधरी की उप मुख्यमंत्री की कुर्सी, रोहिणी आचार्य ने किया बड़ा हमला

भाजपा अध्यक्ष के बाद जल्द ही जाएगी सम्राट चौधरी की उप मुख्यमंत्री की कुर्सी, रोहिणी आचार्य ने किया बड़ा हमला

पटना. सम्राट चौधरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से हटाने पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार को जोरदार तंज कसा. रोहिणी ने सोशल मिडिया पर सम्राट चौधरी को निशाने पर लेते हुए कहा, 'सिर भी मुंडवाना पड़ा , पगड़ी भी उतारनी पड़ी , अब अध्यक्षता भी गयी .. हेकड़ी, लम्पटई, बदजुबानी , बड़बोलेपन का बचा - खुचा भूत भी उतर जाएगा , जब जल्द ही मंत्रिपद भी छिन जाएगा .. पाक - पावन रिश्तों पर ओछी टिप्पणी करने वालों, बुजुर्गों के प्रति बदनियती रखने वालों के साथ बुरा ही होता है , परमपिता परमेश्वर सब देखता है.' राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी ने सम्राट को लेकर अपने जोरदार गुस्से का भी इजहार किया है और उन्हें नसीहत भी दी है. 

दरअसल, रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू यादव को किडनी डोनेट किया था. वहीं इस बार के लोकसभा चुनाव में राजद ने रोहिणी को सारण संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया था. इस पर सम्राट ने तंज कसा था कि लालू यादव ने रोहिणी को लोकसभा का टिकट देने के बदले उनकी किडनी ले ली. सम्राट के इस बयान पर खूब बवाल भी हुआ था. हालांकि लोकसभा चुनाव में रोहिणी के जोरदार चुनाव प्रचार के बाद भी उनकी हार हुई थी. वहीं अब रोहिणी ने सम्राट चौधरी को सीधे निशाने पर लिया और दावा किया कि जल्द ही उनका मंत्री पद भी छिन जायेगा. फ़िलहाल सम्राट चौधरी राज्य के उप मुख्यमंत्री हैं. 

वहीं सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ संकल्प लिया था कि जब तक उन्हें सीएम की कुर्सी से नहीं हटाएंगे वे अपना मुरैठा नहीं खोलेंगे. लेकिन सियासी हालात ऐसे हो गये कि सीएम नीतीश के साथ ही भाजपा मौजूदा समय में बिहार में सरकार में शामिल है. खुद सम्राट उप मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में पिछले दिनों ही न सिर्फ अयोध्या जाकर सम्राट ने मुरैठा खोला बल्कि बाल भी मुंडवाया था. अब इसी को लेकर रोहिणी ने तंज कसा कि  'सिर भी मुंडवाना पड़ा , पगड़ी भी उतारनी पड़ी , अब अध्यक्षता भी गयी .. हेकड़ी, लम्पटई, बदजुबानी , बड़बोलेपन का बचा - खुचा भूत भी उतर जाएगा , जब जल्द ही मंत्रिपद भी छिन जाएगा .'

गौरतलब है कि रोहिणी आचार्य सिंगापूर में रहती है. लालू यादव की किडनी की बीमारी के बाद उन्होंने ही अपने पिता को किडनी दान की जिससे उनकी राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हुई. अब सम्राट की व्यक्तिगत टिप्पणी से आहत रोहिणी ने उनका अध्यक्ष पद जाते ही जोरदार मोर्चा खोला है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि  पाक - पावन रिश्तों पर ओछी टिप्पणी करने वालों, बुजुर्गों के प्रति बदनियती रखने वालों के साथ बुरा ही होता है , परमपिता परमेश्वर सब देखता है.' 

Suggested News