बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया के अमित कुमार ने आर्थिक तंगी की वजह से मामा के घर रहकर की पढ़ाई, दूसरे प्रयास में बिहार पुलिस में बना दारोगा

गया के अमित कुमार ने आर्थिक तंगी की वजह से मामा के घर रहकर की पढ़ाई, दूसरे प्रयास में बिहार पुलिस में बना दारोगा

GAYA : बीपीएसएससी की ओर से बिहार पुलिस दारोगा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें 1275 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसमें 822 पुरुष, 450 महिला और तीन ट्रांसजेंडर शामिल हैं। गया जिले के मोहनपुर प्रखंड के बरहेता गांव के रहनेवाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्र अमित कुमार उर्फ विक्रम पिता शिवा दास ने भी बाजी मारी है। 

बीपीएसएससी के द्वारा आयोजित दारोगा परीक्षा में द्वितीय प्रयास में सफलता पाकर अमित कुमार ने अपने परिवार के साथ-साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में परीक्षा की तैयारी के अभाव को लेकर अपनी तैयारी अपने मामा के घर (न्यू तारीडिह भागलपुर,बोधगया) पर रहकर किया। 

इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता के साथ साथ अपने गुरु जो बोधगया में कोचिंग चलाते है और विशेषकर मामा कैलाश प्रसाद और रविशंकर रविदास को दिया। जिन्होंने इन्हे बचपन से पढ़ाया। इस उपलब्धि के लिए नप बोधगया के पूर्व उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सह सामाजिक कार्यकर्ता संजय यादव के साथ अन्य लोगो ने बधाई दिया है। साथ ही दिन दुगुना रात चौगुना उन्नति करने का आशीर्वाद दिया।

गया से संतोष की रिपोर्ट

Suggested News