बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

क्या आप अग्निवीर हो?...राहुल ने बुलाया मंच पर तो फफक कर रोने लगा, भड़के गांधी ने कहा- सरकार बनी तो योजना फाड़ कर फेंक दूंगा

क्या आप अग्निवीर हो?...राहुल ने बुलाया मंच पर तो  फफक कर रोने लगा, भड़के गांधी ने कहा- सरकार बनी तो योजना फाड़ कर फेंक दूंगा

पटना- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि  मोदी सरकार ने सेना में भर्ती की योजना ‘अग्निपथ’ के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है.

राहुल गांधी ने आरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अग्निवीर योजना के तहत नौकरी पाए एक युवक को अचानक मंच पर बुलाया. इस दौरान मंच पर युवक से बातचीत करते हुए उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन  की सरकार बनते ही अग्निवीर योजना  को फाड़कर कूड़े में डाल दिया जाएगा.राहुल गांधी ने कहा कि यह विकास कुमार हैं. इन्होंने अग्निवीर योजना के जरिए नौकरी पाई. उन्होंने विकास से पूछा कि कैसा लग रहा है अग्निवीर योजना के जरिए नौकरी पाकर? विकास ने कहा, “मुझे यह योजना अच्छी नहीं लग रही है.”

राहुल गांधी आरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे . संबोधन के दौरान उनकी नजर मंच के नीचे खड़े एक युवक पर पड़ गई. उन्होंने आगे उनसे पूछा कि क्या आप अग्निवीर हो? जवाब में 'हां' सुनते ही उन्होंने उसे मंच पर बुला लिया. युवक मंच पर हीं फफक कर रोने लगा..राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनते ही ‘अग्निपथ’ योजना को खत्म किया जाएगा.

राहुल गांधी ने आरा में अपनी जनसभा से जुड़ा एक वीडियो ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा है कि , ‘‘आज बिहार में, जनसभा के दौरान अग्निवीर विकास कुमार से चर्चा हुई तो उस बहादुर युवा की पीड़ा उसकी आंखों से बह निकली।नरेंद्र मोदी की अग्निवीर योजना देश की सेना और युवाओं की देशभक्ति का अपमान है। हम दो तरह के शहीद नहीं बनने देंगे - INDIA की सरकार बनते ही हम सबसे पहले अग्निवीर योजना खत्म करेंगे।’

बहरहाल अब अग्निवीर योजना पर विपक्ष केद्र सरकार पर हमला करना शुरु कर दिया है और इसे राजनीतिक अस्त्र बना लिया है.


Suggested News