बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मंदिर घूमने निकली सोनपुर के बार डांसर को किया अगवा, करना चाहते थे यह काम, लेकिन उससे पहले ही चकमा देकर हुई फरार

मंदिर घूमने निकली सोनपुर के बार डांसर को किया अगवा, करना चाहते थे यह काम, लेकिन उससे पहले ही चकमा देकर हुई फरार

HAJIPUR : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में  थिएटर में डांस करने आई युवती को अपराधियों द्वाका मंदिर घूमाने के बहाने अगवा किए जाने का मामला सामने आया है। बताया गया किअपराधियों ने अगवा करके युवती के साथ  मरपीट कर  2 लाख  रूपया की फिरौती की मांग की थी। हालांकि युवती रात के अंधेरे देखकर मौके से फरार हो गई। वहीं सराय थाना  पहुंच कर डांसर ने इसकी सूचना दिया। सराय थाना अध्यक्ष मनी भूषण कुमार ने  कार्रवाई  करते हुए घटनास्थल पहुंचे दो अपराधी को  गिरफ्तार किया।

 घटना के संबंध में थिएटर डांसर रूपल कुमारी ने थाने में लिखित आवेदन देते हुए कहा कि सोनपुर मेला में घूमने आई थी जहाँ मेरी मुलाकात धनश्याम ठाकुर पिता नरेश कुमार ठाकुर ग्राम मणिभकुरहर थाना सराय जिला वैशाली से हुयी और हमलोगों की जान- पहचान हुयी। वो इधर अक्सर मुझे फ़ोन कर मिलने के लिए बुला रहा था पर मैं व्यस्तता के कारण मैं मना कर रही थी। घनश्याम के द्वारा वैशाली गढ़ एवं शिव मंदिर दिखाने का जिद किया गया। जिस पर मैं राजी हो गई।  उसने फ़ोन करके मिलने के लिए बुलाया तो मैं सोनपुर मेला आई जिसके बाद घनश्याम ठाकुर चार चक्का लेकर मुझे सोनपुर मेला में लेने आये। मैं उसके साथ उस पर विश्वास कर के वैशाली गढ़ एवं वैशाली गढ़ के पास स्थित चतुर्मुखी महादेव दर्शन करने चली गई। 

शाम होने पर मैं घनश्याम ठाकुर को बोली कि मुझे लेट हो रहा है। मुझे सोनपुर मेला छोड़ दो। फिर वो मुझे बोला कि पहले खाना खा लो और वो मुझे एक रेस्टोरेंट में खाना खिलाने ले गया। इस क्रम में रात होने लगा तो मैं बोली कि अब मुझे छोड़ दो जिस पर वो बोला कि एक दोस्त से मिलकर आते हैं। मैं मना करती रही फिर भी वो मुझे मणिमकुरहर स्थित अपने घर के दालान पर लेकर आ गया। 

वहाँ पर पहले से  रविन्द्र राय पिता वासुदेव राय ग्राम गुरमिया थाना करताहां , सोनू  मिश्रा पिता पिता प्रभु मिश्रा ग्राम बिररा थाना काजीपुर , दीप कुमार पिता अरविन्द कुमार ठाकुर ग्राम मणिभकुरहर बाबा टोला थाना सराय , नरेश कुमार ठाकुर पिता स्व. परिक्षण ठाकुर ग्राम मणिभकुरहर थाना सराय   वहाँ पर घनश्याम और उसके साथ के लोगो द्वारा मेरा मोबाइल छीन लिया गया और मुझे कैद कर घनश्याम ओर बाकि लोगो के द्वारा मारपीट की गई।

बोला गया कि 2 लाख रुपया अपने घर से मंगवाओ और दलान के कमरे को ताला लगाकर मुझे बंद कर के सभी रात में सो रहे थे। इसी दौरान रात में धीरे धीरे सभी लोग सो गए। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर मैं नरेश कुमार ठाकुर के सिरहाने में रखे चाभी से दरवाजा खोलकर भाग आई।

Suggested News