बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अपाहिज होने पर कम नहीं हुआ हौसला, दिव्यांग जोड़े ने थामा हाथ, जीवन भर साथ देने का किया वादा, लोगों ने दी आशीष

अपाहिज होने पर कम नहीं हुआ हौसला,  दिव्यांग जोड़े ने थामा हाथ, जीवन भर साथ देने का किया वादा, लोगों ने दी आशीष

मुजफ्फरपुर में दो दिव्यांग बने एक दूसरे का सहारा साथ जीने मरने के कसमों के साथ दोनों शादी के बंधन में बंध गए. अनोखी शादी सैकड़ो लोगों ने रिसेप्शन के दौरान मौके पर पहुंच बर और वधु को  आशीर्वाद दिया. 

आपको बताते चले की दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के कपरपुरा गांव का है जहां के रहने वाले दिव्यांग सुबोध कुमार फर्नीचर का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे जिसके बाद एक मीटिंग के दौरान उनकी मुलाकात साहेबगंज के निवासी रेखा कुमारी से हुई और वहीं से शुरू हुई इस अनोखी शादी की प्यार भरी कहानी और अब दोनों ने परिवार के रजामंदी के बाद मिलकर एक दुसरे के साथ दांपत्य जीवन जीने का एक दूसरे से वादा करते हुए साहेबगंज के एक मंदिर में शादी रचा ली.

 यह शादी पूरे विधि-विधान के अनुसार हुई है जिसके बाद बुधवार की देर रात रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें सैकड़ो लोग सहित कई प्रतिनिधि और अधिकारी भी वहां पहुंचे और वर बधु को सुखमय दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया .

वही सुबोध और रेखा कि इस साहसी कदम के बाद लोगों के बीच यह शादी चर्चा का विषय बन गया है..

रिपोर्टर- मणि भूषण शर्मा 


Suggested News