बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीट-यूजी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई, चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ करेगी सुनवाई

नीट-यूजी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई, चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ करेगी सुनवाई

दिल्ली- राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा-स्नातक 2024 में कथित पेपर लीक और अनियमितताओं से जुड़ी याचिकाओं पर आज यानी गुरुवार क देस की सबसे बड़ी अदालत में सुनवाई होगी. सुनवाई पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. 

राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा-स्नातक 2024 को रद्द करने की परीक्षार्थी मांग कर रहे हैं. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. कोर्ट इस पर जल्दी हीं निर्णय ले सकता है. अदालत ने 8 जुलाई को इस मामले में सुनवाई की थी. तब कोर्ट ने कड़ी कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा था कि यदि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 की शुचिता ‘नष्ट’ हो गई है तो दोबारा परीक्षा का आदेश देना होगा. कोर्ट ने साथ ही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी और सीबीआई से प्रश्नपत्र लीक होने के समय तथा लीक होने और वास्तविक परीक्षा के बीच की अवधि के बारे में जानकारी मांगी थी. कोर्ट ने पेपर लीक के लिए अपनायी गई कार्यप्रणाली की भी जानकारी मांगी थी. इसके साथ ही उसने गलत कृत्य करने वालों की संख्या के बारे में भी सवाल किया था

.नीट-यूजी मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ कर रही है. पीठ ने पिछली सुनवाई के दौरान कहा था कि एक बात स्पष्ट है कि प्रश्नपत्र लीक हुआ है.

उधर राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा-स्नातक 2024 को लेकर सीबीआई एक्शन में हैं. धड़ाधड़ छापेमारी हो रही है .बुधवार को हीं दो लोगों को बिहार से पकड़ा गया है

Suggested News