बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 16 हाई स्कूल के कोड को किया निलंबित, कार्रवाई से स्कूलों में मचा हड़कंप

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 16 हाई स्कूल के कोड को किया निलंबित, कार्रवाई से स्कूलों में मचा हड़कंप

PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिम चंपारण जिले के 16 हाई स्कूल के कोड को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इन विद्यालयों को दूसरे विद्यालय से टैग करने का भी निर्देश दिया है। जिसके बाद अब इन विद्यालयों में माध्यमिक परीक्षा के लिए छात्रों का पंजीयन नहीं किया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की कार्रवाई से विद्यालयों में हड़कंप है।

बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने सभी निलंबित किए गए विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को पत्र जारी करते हुए कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 हेतु केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान द्वारा ही वैध छात्र- छात्राओं का पंजीयन आवेदन ऑनलाइन भरा जायेगा। इसके साथ निर्धारित शुल्क जमा किया जायेगा। जिन विद्यालयों की मान्यता रद्द अथवा निलंबित हैं, वैसे विद्यालयों से पंजीयन आवेदन नहीं भरा जायेगा।

इस मामले में की गई कार्रवाई

ऐसे में विद्यालय निलंबन रहने के बावजूद प्रधानाध्यापक द्वारा वर्ष 2024 में कक्षा-09वीं में छात्र-छात्राओं का किया गया नामांकन नियमानुकूल नहीं है। उक्त कार्य हेतु संबंधित प्रधानाध्यापक के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त है।

ऐसे में सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया जाता है कि वे वर्ष-2024 में कक्षा 9वीं में नामांकन लिए है अथवा नहीं? अगर नामांकन लिया गया है, तो किस विभागीय आदेश के आलोक में नामांकन लिया गया है। 

इन विद्यालयों का कोड किया गया निलंबित

आदर्श उच्च विद्यालय, मच्छरगावों, प्रखंड योगापट्टी। (कोड-54027)

आदर्श उच्च विद्यालय जगदीशपुर प्रखंड-नौतन। (कोड-54028)

धर्मजीत सिंह उच्च विद्यालय गनौली, पश्चिमी चम्पारण। (कोड-54079)

महंत रामरूप गोस्वामी उच्च विद्यालय, प्रखड बैरिया। (कोड-54502)

उच्च विद्यालय खड्डा प्रखंड-नौतन (कोड-54503)

पेटिट मेमोरियल उच्च विद्यालय, चखनी, बगहा पश्चिम चम्पारण। (कोड-54080)

देवराज बालिका उच्च विद्यालय बगही बसवरिया, पश्चिम चम्पारण। (कोड-54053)

स्वतंत्रता सेनानी केदारनाथ मोटानी उच्च विद्यालय, शनिचरी, योगापट्टी (कोड-54505)

बाबा रामरूप दास उच्च विद्यालय सिंहपुर पश्चिम चम्पारण। (कोड-54506)

प्रजापति उच्च विद्यालय लोहियरिया, चनपटिया । (कोड-54508)

शारदा उच्च विद्यज्ञलय खलवापट्टी, मधुबनी कोड-54504)

अमरेश प्रसाद वर्मा उच्च विद्यालय प्रखंड-गौनाहा (कोड-54501)

उच्च विद्यालय रामपुर चौहट्टा प्रखंड मैनाटांड़ (54055)

कमल प्रसाद उच्च विद्यालय इनरवा बाजार मैनाटांड़ (कोड-54507)

मदन गोपाल आदर्श विद्यालय जरार मिश्रौली चौक, बगहा (कोड-54703)

जर्नादन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मुशहरवा नरकटियागंज (कोड-54706)

Suggested News