बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हड़ताली बीडीओ ने ग्रामीण विकास विभाग के नोटिस को ठुकराया, आंदोलन जारी रखने का ऐलान

हड़ताली बीडीओ ने ग्रामीण विकास विभाग के नोटिस को ठुकराया, आंदोलन जारी रखने का ऐलान

PATNA : बिहार के हड़ताली BDO ने ग्रामीण विकास विभाग के नोटिस को ठुकरा दिया है। बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ की बुधवार को हुई बैठक में एक स्वर से सामूहिक अवकाश पर आगे भी बने रहने का निर्णय लिया गया है। संघ ने ग्रामीण विकास विभाग के उस नोटिस पर आपत्ति जताई है जिसमें कहा गया है कि अगर हड़ताली BDO काम पर वापस नहीं लौटते हैं तो उन पर कार्रवाई होगी।

BDO संघ ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि आज सरकार के तरफ से जो नोटिस दिया गया है वह अड़ियल मानसिकता का परिचायक है। संघ ने कहा कि जब तक उनकी मांग को सरकार मानती नहीं है तब तक उनका सामूहिक अवकाश जारी रहेगा।

 पटना में बुधवार को हुई बैठक में  संघ ने एक बार फिर कहा है कि सरकार उनकी मांगों पर विचार करे, लेकिन सरकार विचार करने की बजाय धमकी देने का काम कर रही है। BDO संघ ने कहा है कि वे लोग एकजुट हैं और अपना आंदोलन आगे भी जारी रखेंगे।

 बता दें कि बिहार के बीडीओ अपनी मांगों को लेकर पिछले 1 फरवरी से सामूहिक अवकाश पर हैं जिससे पूरे बिहार में प्रखंड कार्यालय का कार्य बाधित होने के कारण विकास कार्य ठप्प पड़ गया है।

Suggested News