बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बीपीएससी ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की कर दी घोषणा, बता दिया प्लान, आयोग ने अपनाया नया तरीका, अब पेपर लीक करना नहीं होगा आसान

बीपीएससी ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की कर दी घोषणा, बता दिया प्लान, आयोग ने अपनाया नया तरीका, अब पेपर लीक करना नहीं होगा आसान

पटना-   बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 19 से 22 जुलाई को होगी। इसे लेकर बीपीएससी ठोस योजना बनाई है. बीपीएससी के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि तीसरे चरण की शिक्षक बहाली  में नए तरीके का प्रयोग जाने वाला है. बीपीएससी के अध्यक्ष ने बताया कि पेपर लीक करने वालों की पहचान तुरंत कर ली जाएगी. पेपर लीक हुआ भी तो उसका विस्तार उसी जिले से बाहर नहीं हो पाएगा. इससे राज्य के सभी केंद्रों की परीक्षा रद्द करने की नौबत नहीं आएगी. इसके लिए हर जिले के लिए अलग अलग प्रश्नपत्र सेट किए गए हैं.राज्य के 27 जिलों में 404 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी.

बीपीएससी के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार  ने बताया कि इसे अलग-अलग प्रिटिंग प्रेस में छपवाया जाएगा. कलर कोडिंग होगी . किस रंग का सेट का किस जिले में उपयोग किया जाएगा।.इसकी सूचना जिलाधिकारी को परीक्षा से 3 घंटे पहले दी जाएगी. प्रश्न पत्र पहुंचाने वाली गाड़ी में जीपीएस ट्रैकर लगे होंगे. 

बिहार लोक सेवा आयोग  रद्द की गई तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 19 जुलाई से शुरू हो रही है।.19, 20 और 21 जुलाई को एकल पाली (12 बजे से ढाई बजे) और 22 जुलाई को दो पाली (पहली पाली नौ बजे से और दूसरी पाली 12 बजे से) ली जाएगी.  इस परीक्षा में करीब छह लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. 15 मार्च आयोग ने पहले ही एडमिट कार्ड जारी दिया है.प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in. के माध्यम एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.19, 20 और 21 जुलाई को एक ही शिफ्ट में परीक्षा होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12:00 से लेकर 2:30 बजे तक होगी. वहीं, 22 जुलाई को दो शिफ्ट में एग्जाम लिया जाएगा

तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद ही चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए हर केंद्र पर प्रत्येक अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक जांच से गुजरना होगा. परीक्षा केंद्र पूरी तरह सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा.

रवि मनु भाई परमार  ने बताया कि परीक्षा में अद्यतन तकनीक का उपयोग किया जा रहा है.बीपीएससी टीआरई 3 के रिजल्ट पर 65 प्रतिशत आरक्षण के फैसले पर बीपीएससी के अध्यक्ष ने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.  कोर्ट से निर्णय आने के बाद बिहार सरकार का जो भी निर्देश आयोग को प्राप्त होगा.उसी अनुसार, रिजल्ट का प्रकाशन किया जाएगा.

रिपोर्ट- अभिजीत सिंह


Suggested News