22 जून को BPSC लेगा प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा, के के पाठक के निर्देश के बाद तय हुई तिथि, इतने खाली पदों पर होगी बहाली

PATNA: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से प्रधान शिक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तिथि सामने आ गई है। परीक्षा 22 जून को आयोजित होगी। बिहार प्रधान शिक्षक और प्रधनाध्यापक भर्ती के लिए परीक्षा होगी। बीपीएससी से इस संबंध में प्राप्त पत्र के आधार पर जिला पदाधिकारियों की ओर से परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जाने को लेकर आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई है।
जिला पदाधिकारी की ओर से शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक और अपर समाहर्ता को इस संबंध में पत्र लिखा गया है। बीपीएससी के सचिव की ओर इससे पहले 24 अप्रैल को पत्र लिखकर बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा 13 जून की तिथि निर्धारित की गई थी।
13 जून को एकल पाली में दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे के बीच परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया था। लेकिन अब आयोग की ओर से 30 मई को एक और पत्र सभी जिला अधिकारियों को भेजा गया है। इसमें प्रधान शिक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए 22 जून को दोपहर 12 बजे से ढाई बजे एकल पाली में परीक्षा लिए जाने के फैसले से अवगत कराया गया है। इसके लिए परीक्षा केंद्रों की सूची के बारे में फिर से 3 जून तक आयोग को रिपोर्ट भेजनी है। वहीं प्रश्न पत्र दो भागों में बंटा होगा। पहले और दूसरे भाग में 75-75 प्रश्न होंगे। पूरा पेपर ढाई घंटे का होगा। इसमें पहले भाग में सामान्य अध्ययन का होगा।
बता दें कि, बीपीएससी ने राज्य के प्राथमिक स्कूलों में प्रधान शिक्षकों के 40247 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा लेने का फैसला लिया है। इनमें से प्रधान शिक्षक भर्ती की रिक्तियों में 10081 पद अनारक्षित हैं। जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4028, अनुसूचित जाति के लिए 8041, अनुसूचित जनजाति के लिए 808, अति पिछड़ा वर्ग के 10056 और पिछड़ा वर्ग के लिए 7245 पद आरक्षित हैं। धान शिक्षकों की प्रारंभिक सैलरी 30,500 रुपये होगी। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर दिए जाने वाले वेतन पुनरीक्षण के समय वेतन बढ़ाया जाएगा।