बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BREAKING: NEET एग्जाम में मिले ग्रेस मार्क्स होंगे रद्द, सुप्रीम कोर्ट में हुई अहम सुनवाई, अब छात्रों को मिलेंगे दो विकल्प

BREAKING:  NEET एग्जाम में मिले ग्रेस मार्क्स होंगे रद्द, सुप्रीम कोर्ट में हुई अहम सुनवाई, अब छात्रों को मिलेंगे दो विकल्प

DESK: नीट परीक्षा और रिजल्ट में कथित गड़बड़ी के चलते एग्जाम रद्द कर फिर से कराने की मांग वाली तीन याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई हुई। याचिकाओं में मांग की गई है कि ग्रेस मार्क्स देने में अनियमितताएं हुई हैं, इसलिए नीट यूजी परीक्षा दोबारा आयोजित होनी चाहिए। नीट रिजल्ट को चुनौती देने वाले याचिकाकर्ताओं ने काउंसलिंग पर भी रोक लगाने की मांग की है। हालांकि पहली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक लगाने से मना कर दिया था। साथ ही एनटीए से जवाब भी मांगा था। वहीं आज की सुनाई में एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट को जवाब दिया है। 

वहीं आज फिर सुप्रीम कोर्ट ने दोहराया कि वह नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, काउंसलिंग जारी रहेगी और हम इसे रोकेंगे नहीं। अगर परीक्षा होती है तो सब कुछ पूरी तरह से होता है, इसलिए डरने की कोई बात नहीं है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि कमिटी की सिफारिश पर छात्रों को मिले ग्रेस मार्क्स रद्द होंगे।

NEET एग्जाम में NTA ने स्टूडेंट्स को दिये गये ग्रेस मार्क्स को रद्द कर दिया है। इससे कई टॉपर के अंक अब कम होंगे। उन्हें दोबारा परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा। इस बात की जानकारी सुप्रीम कोर्ट में NTA ने दी है। NTA अपने ही जाल में फँसता जा रहा है। कल हरियाणा की प्रिंसिपल ने कैमरा पर कहा कि उनके सेंटर पर परीक्षा संचालन में एक भी मिनट की देरी नहीं हुई थी। उनके सेंटर पर ही कई स्टूडेंट को इसी नाम पर ग्रेसी मार्क्स दिये गये थे।

एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों को दो ऑप्शन दिए जा रहे हैं । एनटीए ने कहा या तो ये उम्मीदवार बिना ग्रेस मार्क्स के साथ नीट यूजी काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं या फिर से नीट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। एनटीए केवल 6 एग्जाम सेंटरों पर उपस्थित हुए 1563 छात्रों के लिए ही री-नीट आयोजित करेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। 1563 छात्रों का एग्जान 23 जून को हो और 30 जून तक रिजल्ट जारी किया जाए। साथ ही 6 जुलाई से इन छात्रों का काउंसलिंग हो। 1563 बच्चों के सामने विकल्प है कि वो या तो पेपर दे या फिर 4 ग्रेस नंबर को छोड़कर नई रैंकिंग स्वीकार करें।  इसका मतलब ये भी हो जाएगा कि आज की तारीख़ में जो रैंक है वो व्यर्थ हो जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि नई रैंक तो 30 जून के बाद जारी होगी।

Suggested News