बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी में शराबबंदी कानून को सफल बनाने का अभियान लगातार जारी, नशा मुक्ति दिवस पर अरेराज डीएसपी को एसपी करेंगे सम्मानित

मोतिहारी में शराबबंदी कानून को सफल बनाने का अभियान लगातार जारी, नशा मुक्ति दिवस पर अरेराज डीएसपी को एसपी करेंगे सम्मानित

मोतिहारी. एसपी डॉ. कुमार आशीष के कुशल मार्गदर्शन में मोतिहारी पुलिस द्वारा मद्यनिषेध नीति के क्रियान्‍वयन के तहत 1जनवरी 2022 से 31अक्टूबर 2022 तक कुल 39709 छापामारी की गयी तथा 3681 कांड प्रतिवेदित किए गये हैं, जिसमें कुल 4362 अभियुक्‍तों की गिरफ्तारी की गयी है। इसी क्रम में 60745 लीटर देशी शराब, 53773 लीटर विदेशी शराब कुल 114518 लीटर शराब बरामद की गयी है। साथ ही 901 वाहनों को जप्‍त किया गया एवं 09 भवना और भूखंड को सील किया गया है।

सरकार की शराबबंदी में उपलब्धियों में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों काे 26 नवम्बर 2022 को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर पुरस्‍कृत करने हेतु मनोनयन पुलिस मुख्‍यालय को भेजा गया था। तद्नुसार मोतिहारी पुलिस के निम्‍न पुलिस पदाधिकारी को पुरस्‍कृत करने हेतु चयनित किया गया है। इसमें अरेराज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार और मुफस्सिल अंचल में पुलिस निरीक्षक मो. नेयाज अहमद शामिल है।

मोतिहारी पुलिस बिहार सरकार द्वारा लागू उत्‍पाद अधिनियम के कारगर एवं सफल क्रियान्‍वयन हेतु सदैव तत्‍पर है एवं आम लोग से मोतिहारी पुलिस अपील की करती है कि शराबबंदी मुहिम को सफल बनाने हेतु अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करे। शराब की सूचना पुलिस को देने वाले कि नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Suggested News