बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रस्तावित स्थल को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, स्कूल ऑफ़ प्लैनिंग एंड आर्किटेक्चर को मिली डीपीआर तैयार करने की जिम्मेवारी

विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रस्तावित स्थल को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, स्कूल ऑफ़ प्लैनिंग एंड आर्किटेक्चर को मिली डीपीआर तैयार करने की जिम्मेवारी

BHAGALPUR : विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल केंद्र सरकार ने किया है। केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित स्थल -मलकपुर एवं अंतीचक  के प्रस्ताव को केंद्र ने मंजूरी दे दी है। विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थापना के लिए डीपीआर बनाने की जिम्मेवारी स्कूल आफ प्लैनिंग एंड आर्किटेक्चर नई दिल्ली को सौंपी गयी है। 

ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय के लिए स्थल चिन्हित होने के बाद बिहार मंत्रिमंडल ने भू अर्जन के लिए लगभग 88 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। डीपीआर बनने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल इसमें आगे की कार्रवाई करेगा और जल्द ही विश्वविद्यालय का निर्माण शुरू होगा। 

भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल ने दिनांक 22 जुलाई 2024 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री से लोकसभा में अतारांकित प्रश्न (प्रश्न संख्या 97) किया था, जिसका जवाब भी प्राप्त हुआ है। सांसद ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से विक्रमशिला विश्वविद्यालय के लिए 500 करोड़ के पीएम पैकेज के बारे में भी प्रश्न (प्रश्न संख्या 210) किया था। सांसद ने आशा व्यक्त की है कि भागलपुरवासियों का विक्रमशिला विश्वविद्यालय का सपना अवश्य पूरा होगा और वे इस कार्य में अथक प्रयास करते रहेंगे।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Suggested News